Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priyanaka Chopra : देसी गर्ल इस क्रिकेटर से करना चाहती थी शादी, खुद बताई सच्चाई

Priyanaka Chopra : देसी गर्ल इस क्रिकेटर से करना चाहती थी शादी, खुद बताई सच्चाई

Priyanaka Chopra नई दिल्ली, Priyanaka Chopra अपनी मेहनत से पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ देने वाली प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल नाम हैं. उन्होंने शादी भी ग्लोबल स्टार अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास से ही की है. पर क्या हो अगर हम बताएं कि प्रियंका पहले भी शादी के लिए किसी और का ज़िक्र […]

Advertisement
Priyanaka Chopra
  • February 18, 2022 8:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Priyanaka Chopra

नई दिल्ली, Priyanaka Chopra अपनी मेहनत से पूरी दुनिया पर अपनी छाप छोड़ देने वाली प्रियंका चोपड़ा आज एक ग्लोबल नाम हैं. उन्होंने शादी भी ग्लोबल स्टार अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनास से ही की है. पर क्या हो अगर हम बताएं कि प्रियंका पहले भी शादी के लिए किसी और का ज़िक्र कर चुकी हैं.

सोशल मीडिया पर हो रही वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रियंका चोपड़ा किस्से शादी करना चाहती है ये बोलती नज़र आ रहीं हैं. दरअसल ये वीडियो साल 2000 का है जब प्रियंका ने मिस इंडिया पेजेंट में भाग लिया था. उस समय पर शाहरुख़ बतौर जज मौजूद थे. जिन्होंने सवाल जवाब वाले राउंड में प्रियंका से कुछ अटपटा से सवाल पूछ डाला. उन्होंने उनसे पूछा की मैं आपको तीन विकल्प दूं तो आप किससे शादी करना पसंद करेंगी.

ये थे शाहरुख़ के वो तीन विकल्प

आगे शाहरुख़ खान प्रियंका से पूछते हैं, ‘आप इंडियन स्पोर्ट्समैन अजहर जैसे शख्स को शादी के लिए चुनेंगी, जो आपको पूरी दुनिया घुमाएंगे. या स्वारोस्की जैसा कोई आर्टिस्टिक बिजनेसमैन चुनेंगी जो आपको गहने और हार खरीद देंगे. या फिर मेरे जैसे किसी हिंदी फिल्म स्टार को चुनेंगी जो यहां बैठकर आपको काल्पनि‍क शादी से जुड़े मुश्किल सवाल पूछ रहा होगा.

प्रियंका ने लिया किसका नाम?

शाहरुख़ के इस सवाल पर प्रियंका ने कहा कि वह स्पोर्ट्समैन अज़हर से शादी करना पसंद करेंगी. जिनपर पूरे देश को नाज़ होगा और वह उन्हें पूरी दुनिया भी घुमाएगा. बतौर प्रियंका ये जवाब काफी हैरान करने वाला है क्योंकि उन्होंने एक बार ये माना था की उनका क्रश शाहरुख़ खान पर है साथ ह ी दोनों के अफेयर के चर्चे भी खूब थे.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement