Hot Bhojpuri Song नई दिल्ली, Hot Bhojpuri Song निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का राजा कहा जाता है. इन दिनों उनका और शुभी शर्मा का एक आईटम नंबर तो यही बता रहा यही की कैसे वह इंडस्ट्री पर राज करते हैं. इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है. बेडरूम रोमांस ने किया बदहाल भोजपुरी […]
नई दिल्ली, Hot Bhojpuri Song निरहुआ को भोजपुरी सिनेमा का राजा कहा जाता है. इन दिनों उनका और शुभी शर्मा का एक आईटम नंबर तो यही बता रहा यही की कैसे वह इंडस्ट्री पर राज करते हैं. इस गाने ने आते ही धमाल मचा दिया है.
भोजपुरी इंडस्ट्री के निरहुआ, उर्फ़ दिनेश लाल यादव अब इन दिनों इंटरनेट पर अपने एक रोमांस वीडियो के ज़रिये छाए हुए हैं. इस वीडियो में वह भोजपुरी अभिनेत्री शुबहा शर्मा के साथ ज़बरदस्त डांस करते दिख रहे है. उनका गाना पाला में लगा के कड़ी’ अब इंटरनेट और सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. गाने में बेडरूम रोमांस और बोल्ड केमिस्ट्री को दिखाया जा रहा है.
गाने में अभिनेत्री शुभी शर्मा पिंक रंग की शार्ट ड्रेस में निरहुआ संग अपनी केमिस्ट्री दिखती नज़र आ रही है. उनकी इस ड्रेस ने ही इंटरनेट का तापमान हाई कर दिया है. बताते चलें ये गाना भोजपुरी फिल्म ‘हिंदुस्तानी 3’ का है जिसमें अभिनेत्री शुभा शर्मा के साथ निरहुआ को फिल्माया गया है. गाने को अलोक कुमार और प्रियंका सिंह ने गया है. जहां गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं. गाने को म्युजिक रजनिश मिश्रा ने दिया है. इस फिल्म को मंजुल ठाकुर द्वारा डायरेक्ट किया गया है. फिलहाल उनका ये गाना काफी धमाल मचा रहा है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर