Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Punjab Election; कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविन्द केजरीवाल का पलटवार, कहा मैं सबसे स्वीट आतंकवादी

Punjab Election; कुमार विश्वास के आरोपों पर अरविन्द केजरीवाल का पलटवार, कहा मैं सबसे स्वीट आतंकवादी

Arvind Kejriwal  पंजाब. Arvind Kejriwal   पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम चन्नी के कवी कुमार विश्वास के दावों पर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद इस मामलें ने और तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी […]

Advertisement
Punjab Election
  • February 18, 2022 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Arvind Kejriwal 

पंजाब. Arvind Kejriwal   पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की राजनीति गरमा गई है. सीएम चन्नी के कवी कुमार विश्वास के दावों पर पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने के बाद इस मामलें ने और तूल पकड़ लिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि सारे भ्रष्टाचारी लोग आम आदमी पार्टी को रोकने और भगवंत मान को पंजाब का सीएम बनने से रोकने के लिए एक हो गए हैं, मानो जैसे रात को सभी ने फ़ोन पर बात की हो, फिर चाहे वो, पीएम मोदी हो, चन्नी हो, राहुल गाँधी हो, सुखबीर सिंह बादल हो या कोई और.

AAP के वादों से सारा सिस्टम बौखलाया

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि एक कवि ने अचानक कविता सुनाई फिर पीएम का उस पर ध्यान गया और मुझे आतंकवादी कह दिया गया. क्या पंजाब में अच्छे स्कूल, अस्पताल, शिक्षा, रोजगार, सस्ती बिजली देना आतंकवाद है. हमने ये सब ऐलान किया तो सारा सिस्टम बौखला गया है. अगर मैं आतंकवादी हूं तो इन लोगों ने अभी तक मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि विरोधियों की बात पर हंसी आती है. 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement