Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Drishyam 2: क्या इस बार पकड़ा जाएगा विजय? अजय देवगन ने शुरू की दृश्यम की शूटिंग

Drishyam 2: क्या इस बार पकड़ा जाएगा विजय? अजय देवगन ने शुरू की दृश्यम की शूटिंग

Drishyam 2: मुंबई, बॉलीवुड थ्रिलर दृश्यम के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से दर्शकों को रोमांच की दुनिया में ले जाने विजय और उसका परिवार आ गया है. अजय देवगन ने खुद फिल्म की झलक शेयर करते हुए दृश्यम के सीक्वल (Drishyam 2) की जानकारी दी. दृश्यम के दुसरे पार्ट में पहले […]

Advertisement
Drishyam 2: क्या इस बार पकड़ा जाएगा विजय? अजय देवगन ने शुरू की दृश्यम की शूटिंग
  • February 17, 2022 9:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Drishyam 2:

मुंबई, बॉलीवुड थ्रिलर दृश्यम के फैंस के लिए खुशखबरी है. एक बार फिर से दर्शकों को रोमांच की दुनिया में ले जाने विजय और उसका परिवार आ गया है. अजय देवगन ने खुद फिल्म की झलक शेयर करते हुए दृश्यम के सीक्वल (Drishyam 2) की जानकारी दी. दृश्यम के दुसरे पार्ट में पहले पार्ट की तरह अजय देवगन के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabbu), श्रिया सरन (Shreya Sarin) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) आदि नज़र आएँगे

ये किरदार आएंगे नज़र

दृश्यम के पहले भाग की तरह दुसरे भाग में भी विजय और उसके परिवार की कहानी दर्शाई गई है. दृश्यम के दुसरे पार्ट में पहले पार्ट की तरह अजय देवगन के अलावा एक्ट्रेस तब्बू (Tabbu), श्रिया सरन (Shreya Sarin) और इशिता दत्ता (Ishita Dutta) आदि नज़र आएँगे. बता दें आने वाले दिनों में इस फिल्म की शूटिंग को गोवा में शेड्यूल किया जाएगा.

अजय देवगन ने शेयर की पोस्ट

अजय देवगन ने पोस्ट शेयर कर दृश्यम के सेकंड पार्ट की जानकारी दी. क्राइम-थ्रिलर जॉनर वाली अजय देवगन की इस फिल्म के सेट से एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में अजय देवगन और श्रेया सरन भी नजर आ रही हैं. इस पहतो को अजय देवगन ने ही शेयर किया है. फोटो में दोनों शूटिंग करते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर को खुद शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा- ‘क्या विजय फिर से अपनी फैमिली को प्रोटेक्ट कर पाएगा? दृश्यम 2 की शूटिंग फिर शुरू.’’

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

Advertisement