Advertisement

Ind Vs Wi 1st T20: मैच के दौरान रोहित ने चहल को किया ट्रोल बोले- ‘दांत मत दिखा… बॉलिंग कर’

Ind Vs Wi 1st T20: नई दिल्ली, Ind Vs Wi 1st T20: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी-20 शृंखला खेली जा रही है. ऐसे में मैदान पर कई ऐसे वाकये हो रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ दोनों टीम के बीच पहले मुकाबले के दौरान दरअसल, […]

Advertisement
Ind Vs Wi 1st T20: मैच के दौरान रोहित ने चहल को किया ट्रोल बोले- ‘दांत मत दिखा… बॉलिंग कर’
  • February 17, 2022 7:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ind Vs Wi 1st T20:

नई दिल्ली, Ind Vs Wi 1st T20: भारत और वेस्ट इंडीज़ के बीच टी-20 शृंखला खेली जा रही है. ऐसे में मैदान पर कई ऐसे वाकये हो रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही कुछ हुआ दोनों टीम के बीच पहले मुकाबले के दौरान दरअसल, इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा यजुवेंद्र चहल को ट्रोल करते हुए नज़र आए. मैच के दौरान रोहित शर्मा ने चहल को कहा दांत मत दिखा बॉलिंग कर.

रोहित और चहल अच्छे हैं दोस्त

भारतीय टीम के कप्तान और फिरकीबाज़ गेंदबाज चहल दोनों ही अच्छे दोस्त हैं. जिसके चलते ही दोनों के बीच आए दिन हंसी मज़ाक होते रहते हैं. इसी क्रम में भारत और वेस्ट इंडीज़ के मुकाबले के दौरान मैच में एक ऐसा ही वाकया हुआ. दरअसल, पहले मुकाबले के दौरान रोहित शर्मा ने चहल को ट्रोल करते हुए कहा कि दांत मत दिखा बॉलिंग कर. इसके बाद से ही इस वाकये का क्लिप सोशल मिडिया पर तेज़ी से वायरल होने लगा.

चहल क्यों हुए ट्रोल

https://twitter.com/theCricketHolic/status/1493963293081309191?s=20&t=IbOjy6pjfcUtCd07g7zL9g

दोनों टीमों के बीच खेले जा रहे टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में चहल पारी का 15 ओवर डाल रहे थे. जिसके बाद अपनी पहली गेंद पर ही चहल पोलार्ड को परेशान करते हुए नज़र आए. इसके बाद वे किसी तरह से एक रन बनाकर नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर आ गए. इसे देख चहल हंसने लगे. इसपर कप्तान रोहित शर्मा ने चहल को दांत न दिखाते हुए बॉलिंग करने को कहा इस दौरान उनकी आवाज़ और क्लिप रिकॉर्ड हो गई. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और यूज़र्स इसे जमकर शेयर भी कर रहे हैं.

 

यह भी पढ़ें:

Uttarpradesh: कुशीनगर में शादी के घर पसरा मातम, कुएं में गिरने से 13 महिलाओं की मौत

Jammu and Kashmir shook with a Intensity of 3.5 in the Early Morning :सुबह तड़के 3.5 तीव्रता से जम्मू-कश्मीर हिला

Advertisement