UP Elections 2022: करहल, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव की सीट खतरे में नज़र आ रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बड़ा सोच-समझकर अखिलेश यादव को करहल से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए मंत्री एसपी सिंह बघेल को […]
करहल, UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के तीसरे चरण के मतदान से पहले अखिलेश यादव की सीट खतरे में नज़र आ रही है. दरअसल, समाजवादी पार्टी ने बड़ा सोच-समझकर अखिलेश यादव को करहल से चुनावी मैदान में उतारा था लेकिन भाजपा ने बड़ा दांव खेलते हुए मंत्री एसपी सिंह बघेल को अखिलेश यादव के खिलाफ मैदान में उतारा है. बता दें कि एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह के बेहद करीबी माने जाते थे, इसलिए मुकाबला और भी तगड़ा हो गया है. इसी कड़ी में आज बेटे के लिए चुनाव प्रचार करने खुद सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे हैं.
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव को मैनपुरी की करहल सीट से उतारने का फैसला लेते समय एक सोच यह भी रखी थी कि सपा अध्यक्ष के लिए यहां मुकाबला बेहद आसान होगा और नामांकन के बाद उन्हें इस तरफ नज़र डालने की ज़रूरत भी नहीं होगी क्योंकि करहल मुलायम सिंह यादव का गढ़ माना जाता है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने ऐसा दांव खेला कि अब यहां मुकाबला कड़े टक्कर का हो गया है. कभी मुलायम के बेहद खास रहे और अब मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को करहल से भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में बेटे अखिलेश की जीत सुनिश्चित करने के लिए आज खुद सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव मैदान में उतरे हैं. वहीं, करहल में पार्टी की कमान संभालने भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह भी आज यहाँ प्रचार कर रहे हैं.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच मैनपुरी के सांसद और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सालों बाद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे हैं. मुलायम सिंह ने मैनपुरी के कोसमा में आयोजित जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मंच साझा किया, इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष के लिए वोट भी माँगा. इस दौरान चुनाव प्रचार करते हुए मुलायम ने कहा कि देश के युवा बेरोजगार हैं, उन्हें नौकरी मिलनी चाहिए. योगी सरकार युवाओं के रोजगार के लिए कुछ नहीं कर रही है, मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य में सपा सरकार बनेगी तो युवाओं को नौकरी का इंतजाम किया जाएगा. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर किसान, नौजवान और व्यापार को बढ़ावा दिया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में चल रहे सत्ता संग्राम के बीच मैनपुरी के सांसद और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव सालों बाद पहली बार चुनाव प्रचार में उतरे हैं. इससे पहले 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव मैनपुरी लोकसभा चुनाव प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने यहाँ आए थे. इसके बाद से उनका मैनपुरी आना नहीं हो पाया था.