Pm modi नई दिल्ली. Pm modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करोलबाग़ स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। उन्होंने पहले मंदिर के दर्शन किए उसके बाद शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया। लेकिन पीएम मोदी ने शब्द कीर्तन में हिस्सा लेने से पहले मंदिर के पुजारी से बात की और उनका हालचाल जाना। मंदिर […]
नई दिल्ली. Pm modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दिल्ली के करोलबाग़ स्थित गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर पहुंचे। उन्होंने पहले मंदिर के दर्शन किए उसके बाद शब्द कीर्तन में हिस्सा लिया। लेकिन पीएम मोदी ने शब्द कीर्तन में हिस्सा लेने से पहले मंदिर के पुजारी से बात की और उनका हालचाल जाना। मंदिर के पुजारी ने उनसे अपनी एक परेशानी शेयर की, जिसके बाद पीएम मोदी ने वहां खड़े एक आदमी को आवाज लगाई और पुजारी जी के परेशानी के बारे में आवश्यक निर्देश दिए.
इसके कुछ देर बाद जब मंदिर के पुजारी से इस पूरे वाकये के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने मुझसे पूछा कि आप कहां के रहने वाले हो? मैंने कहा कि मैं श्रावस्ती का रहने वाला हूं. फिर पीएम ने पूछा कि बच्चों को पढ़ा रहे हो? इसपर मैंने कहा कि सरकारी स्कूल में एडमिशन के लिए परेशान था. श्रावस्ती वाले सांसद जी के पास दो बार गया था, लेकिन कुछ कारणवश एडमिशन हो नहीं पाया. पीएम मोदी ने परेशानी को सुनते ही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता को बुलाया और मेरी परेशानी पर फ़ौरन काम करने को कहा. मंदिर के पुजारी ने कहा कि वे पीएम की इस दरियादिली को देखकर भावुक हो गए.
बता दें पीएम मोदी ने संत रविदास जयंती के मौके पर मंदिर के दर्शन के बाद महिलाओ के साथ बैठकर भजन कीर्तन में हिस्सा लिया। वे खुद मंजीरा बजाते और भक्ति में विलीन दिखाई दिए. उन्होंने खुद इन पलों को ट्वीट कर देश के साथ साझा किया।