Advertisement

Punjab Assembly Election: भगवंत मान अनपढ़ और शराबी, ऐसे लोगों को कैसे दे सकते हैं टिकट? चन्नी का AAP पर हमला

Charanjeet singh channi  पंजाब. Charanjeet singh channi  पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. जैसे-जैसे प्रदेश में वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओ के बीच जुबानी जंग और तेज हो रही है. इसी सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet singh channi ) ने आम आदमी […]

Advertisement
Punjab Assembly Election: भगवंत मान अनपढ़ और शराबी, ऐसे लोगों को कैसे दे सकते हैं टिकट? चन्नी का AAP पर हमला
  • February 17, 2022 9:04 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Charanjeet singh channi 

पंजाब. Charanjeet singh channi  पंजाब विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिनों का समय बचा हुआ है. जैसे-जैसे प्रदेश में वोटिंग के दिन नजदीक आ रहे है, वैसे-वैसे नेताओ के बीच जुबानी जंग और तेज हो रही है. इसी सिलसिले में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet singh channi ) ने आम आदमी पार्टी के सीएम चेहरे भगवंत मान पर निशाना साधा है. उन्होंने बठिंडा में कहा कि भगवंत मान एक शराबी व्यक्ति है और उन्होंने तीन साल में 12वीं पास की है. ऐसे व्यक्ति को पंजाब की कमान दें सकते है. बता दें इससे पहले सीएम चन्नी ने मोगा की रैली से भी भगवंत मान पर हमका किया था और उन्हें बेशर्म बताया था.

अशिक्षित नेता, भगवंत मान- सीएम चन्नी

सीमा चन्नी ने इस बात का भी दावा किया कि आप नेता ने दिन में शराब का सेवन किया. भगवंत मान शराब के नशे में संसद और धार्मिक स्थलों पर जाते है. चन्नी ने कहा कि प्रदेश की जनता यदि उन्हें सूबे का मुख्यमंत्री बनाती है, तो वे शाम 6 बजे के बाद लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. वह एक अशिक्षित नेता हैं जो 1.69 लाख रुपये को 169 करोड़ रुपये के रूप में पढ़ते हैं. वहीँ इसपर आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने पलटवार करते हुए कहा कि पहले के सीएम के वक्त इन सभी को की महफ़िल हमेसा जमी रहती थी, इन्हें जनता से कोई मतलब नहीं था. लोगों ने उस समय वायरल वीडियो खूब देखें है, इसलिए जनता जानती है उसे इस बार क्या करना है.

सीएम चन्नी अपनी सीट नहीं निकाल पाएंगे-भगवंत मान

भगवंत मान ने बड़े ही साफ़-साफ़ शब्दो में कहा कि जनता केवल उसे ही वोट देती है, जो उनके लिए काम करेगा ना कि दिन रात महफ़िल में बैठेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई और मुद्दा नहीं है इसलिए वे हर बार ऐसी बातें उठाते रहते हैं. मेरी छवि साफ़ है, मैं अवैध खनन से जुड़ा हुआ नहीं हूँ. बता दें मुख्यमंत्री उम्मीदवार और सीएम चरणजीत चन्नी दो सीट चमकौर साहिब और भदौर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. भगवंत मान ने इसपर कहा कि मुझे उनपर तरस आता हैं क्योकि वो अपनी सीट नहीं निकाल पाएंगे. मान ने कहा कि जनता का कांग्रेस और अकाली दल से मोह भंग हो गया है अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनना तय है.

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement