Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Priya Prakash Varrier : प्रिया प्रकाश ने पहना ऑफ शोल्डर तो दीवाने हुए फैंस, एक झलक से आप भी हो जाएंगे कायल

Priya Prakash Varrier : प्रिया प्रकाश ने पहना ऑफ शोल्डर तो दीवाने हुए फैंस, एक झलक से आप भी हो जाएंगे कायल

Priya Prakash Varrier नई दिल्ली, Priya Prakash Varrier अपने चेहरे के हाव भाव और अपनी अदाओं को लेकर एक समय में इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अपने हाल ही की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहीं हैं. जहां वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रहीं हैं. अपनी आँख के […]

Advertisement
Priya Prakash Varrier : प्रिया प्रकाश ने पहना ऑफ शोल्डर तो दीवाने हुए फैंस, एक झलक से आप भी हो जाएंगे कायल
  • February 16, 2022 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Priya Prakash Varrier

नई दिल्ली, Priya Prakash Varrier अपने चेहरे के हाव भाव और अपनी अदाओं को लेकर एक समय में इंटरनेट सेंसेशन बनने वाली प्रिया प्रकाश वारियर अपने हाल ही की तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहीं हैं. जहां वह किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं लग रहीं हैं.

अपनी आँख के इशारों से सभी का दिल जीत लेने वाली प्रिया प्रकाश आज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर काफी लम्बी चौड़ी फैन फॉलोविंग है. अपने प्रशंसकों के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए वह कुछ न कुछ हमेशा शेयर करती ही रहतीं हैं. जहां उनकी हाल ही में साझा की गयी तस्वीरें अब तहलका मचा रही हैं.

तस्वीरों में प्रिया ने गुलाबी रंग का बेहद खूबसूरत ऑफ़ शोल्डर गाउन पहना है. इसके साथ उन्होंने गले में पतला नेकलेस भी पहना है. जिसे उन्होंने हलके मेकअप के साथ पूरा किया. उनका ये लुक काफी क्लासी और स्टाइलिश है. जहां उनको देख कर पता चलता है की क्यों वह इंटरनेट पर वायरल हुई हैं.

ओरू अदार लव’ के ट्रेलर से आईं थी चर्चा में

बताते चलें प्रिया अपनी फिल्म ओरू अदार लव’ के ट्रेलर से 2019 में वायरल हुईं थी. ट्रेलर का एक दृश्य जिसमें वह आँख मार रहीं हैं उसे देख पूरा देश दीवाना बन चुका था. यहाँ तक की उन्हें नेशनल क्रश का खिताब भी मिलने लगा था.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement