TRP: मुंबई. हर हफ्ते टीआरपी (TRP) रेस में सीरियल को बनाए रखने के लिए स्टोरीलाइन में कई बदलाव किए जाते हैं. कई बार टीआरपी के लिए किरदारों को मार दिया जाता है तो वहीं कई बार टीआरपी के लिए नए किरदारों का जन्म होता है. कई बार इस टीआरपी के खेल के चक्कर में मेकर्स […]
मुंबई. हर हफ्ते टीआरपी (TRP) रेस में सीरियल को बनाए रखने के लिए स्टोरीलाइन में कई बदलाव किए जाते हैं. कई बार टीआरपी के लिए किरदारों को मार दिया जाता है तो वहीं कई बार टीआरपी के लिए नए किरदारों का जन्म होता है. कई बार इस टीआरपी के खेल के चक्कर में मेकर्स को शो की कहानी भी पूरी तरह पलटनी पड़ती है.
औरमैक्स इंडिया (ORMAX india) ने छठे हफ्ते की टीआरपी जारी कर दी है, जिसके मुताबिक टॉप 5 शोज़ में:
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से अपने दर्शकों का मनोरंजन करता आया है. यह शो पिछले 13 सालों से अपने दर्शकों को हंसाते आया है, इस दौरान कई किरदार आए और गए लेकिन शो के मूलभाव पर इसका असर नहीं हुआ. यही वजह है कि इतने सालों बाद भी यह शो टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर बना हुआ है.
कई महीनों से नंबर एक पर कब्जा जमाने वाले सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) के मेकर्स और दर्शकों के लिए बुरी खबर है. लगता है अब दर्शकों को इस शो की कहानी अब थोड़ी बोरिंग सी लग रही है लिहाजा ये शो नंबर 1 पर नहीं बल्कि TRP में नंबर 2 पर है, कई महीनों तक नंबर 1 पर रहने के बाद इस शो को की टीआरपी में थोड़ी कमी आई है, जिसकी वजह से ये नंबर 2 पर आ गया है.
टीआरपी लिस्ट में नंबर तीन की पोजीशन पर बात करें तो मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kpail Sharma Show) ने इस पोज़िशन पर कब्ज़ा कर लिया है. ये शो लगातार टीआरपी में नंबर तीन पर बना हुआ है, वीकेंड पर आने वाला शो दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है.
‘भाग्य लक्ष्मी’ (Bhagya Lakshmi) सीरियल की कहानी में आ रहे नए ट्विस्ट और टर्न्स दर्शकों को काफी रास आ रहे हैं. जिसका सबूत इस सीरियल की टीआरी रेटिंग में आया उछाल है. इस हफ्ते इस सीरियल ने नंबर 4 की पोज़िशन पर कब्ज़ा किया है.
ये रिश्ता क्या कहलाता है की तीसरी पीढ़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है, अभिरा की कैमेस्ट्री दर्शकों को उनके टेलीविज़न स्क्रीन्स से बांधे हुए है. यही वजह है कि इस शो ने टीआरपी लिस्ट में नंबर 5 की पोज़िशन हासिल कर ली है.