Advertisement

Lock Up : लॉक अप की सफलता के लिए बंगला साहेब पहुंची कंगना और एकता, तस्वीरें आई सामने

Lock Up  नई दिल्ली, Lock Up  टेलीविज़न की मशहूर प्रोडूसर एकता कपूर फ़िल्मी दुनिया की क्वीन कंगना के साथ टीवी पर रियलिटी ड्रामा शो लेकर जल्द ही आने वाली हैं. उनका ये शो पहले से ही काफी चर्चा में है. जहां कंगना और एकता के इस शो को काफी ख़ास माना जा रहा है. एकता […]

Advertisement
Lock Up : लॉक अप की सफलता के लिए बंगला साहेब पहुंची कंगना और एकता, तस्वीरें आई सामने
  • February 16, 2022 10:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lock Up 

नई दिल्ली, Lock Up  टेलीविज़न की मशहूर प्रोडूसर एकता कपूर फ़िल्मी दुनिया की क्वीन कंगना के साथ टीवी पर रियलिटी ड्रामा शो लेकर जल्द ही आने वाली हैं. उनका ये शो पहले से ही काफी चर्चा में है. जहां कंगना और एकता के इस शो को काफी ख़ास माना जा रहा है.

एकता कपूर और कंगना रनौत अपने टेलीविज़न शो लॉक अप को लेकर काफी मेहनत करतीं नज़र आ रहीं हैं. ये शो दर्शकों के लिए काफी कुछ नया लेकर आने वाला है. इसी बीच पंगा क्वीन और एकता कपूर दिल्ली के बंगलासाहेब में शो के लिए आशीर्वाद लेने पहुंची. इस दौरान दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा भी की गयीं.

हर बार टेलीविज़न के लिए कुछ अलग लेकर आने वाली एकता कपूर का ये शो रियलिटी पर बेस्ड होगा. जहां कुछ मेहमानों को लॉक अप में बंद कर मनोरंजन का तड़का लगाया जाएगा. बताते चलें कि कंगना रनौत टेलीविज़न की दुनिया में पहली बार बतौर होस्ट कदम रखने वाली हैं.

एकता का कहना है कि शो बिल्कुल सच और विवादों से भरा हुआ होगा. ये शो जेल की विषय पर आधारित है जहां प्रतिभागियों को 72 दिनों के लिए जेल में बंद किया जाएगा. शो के निर्माताओं और कंगना रनौत की मानें तो उन्होंने इस शो के लिए किसी शो से प्रेरणा नहीं ली है. उनके अनुसार ये रियलिटी शो किसी शो का कॉपी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement