Yami Gautam नई दिल्ली, Yami Gautam बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों कई छोटे पर्दे के सितारों के सोशल मीडिया को अपने कब्ज़े में करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इसके लिए हिना खान का इंस्टाग्राम भी हैक कर लिया है. और उसे रिलीज़ करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं. हिना ने बनाई वीडियो […]
नई दिल्ली, Yami Gautam बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों कई छोटे पर्दे के सितारों के सोशल मीडिया को अपने कब्ज़े में करती नज़र आ रही हैं. उन्होंने इसके लिए हिना खान का इंस्टाग्राम भी हैक कर लिया है. और उसे रिलीज़ करने के लिए कुछ शर्तें रखी हैं.
पिछले दिनों हिना खान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है की जर्नी पर वीडियो बना रहीं थी. की पांच सेकंड के इस वीडियो के बीच में ही अचानक यामी गौतम आ जाती हैं वीडियो को रोकते हुए अभिनेत्री कहती हैं कि हिना का अकाउंट अब उनका हुआ. साथ ही उन्होंने बताया की अगर हिना को उनका अकाउंट वापस चाहिए तो उन्हें यामी की कुछ शर्त माननी होगी.
बताते चलें की यामी गौतम न सिर्फ हिना खान बल्कि और भी कई टीवी के सितारों और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों का अकाउंट हैक कर चुकी हैं. इनमें मोहिना कुमारी, सुशांत दिवगिक्र, दिव्या अग्रवाल, सारांश गोएला, रित्विक धनजानी, समीरा रेड्डी का नाम शामिल है. आखिर वह ऐसा क्यों कर रहीं हैं आइये आपको बताते हैं.
दरअसल यामी गौतम ऐसा अपनी आने वाली वेब सीरीज होस्टेजेस की प्रोमोशंस के लिए कर रहीं हैं. जहां वह अपनी इस वेब सीरीज की प्रमोशन के लिए इस यूनिक अंदाज़ में सामने आयीं.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर