Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Punjab Elections 2022: चन्नी के “भैया” शब्द को विपक्ष द्वारा आदतन उल्टा मतलब दिया जा रहा है: पवन खेड़ा

Punjab Elections 2022: चन्नी के “भैया” शब्द को विपक्ष द्वारा आदतन उल्टा मतलब दिया जा रहा है: पवन खेड़ा

तरुणी गांधी Punjab Elections 2022: चंडीगढ़. Punjab Elections 2022: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक बयान इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. सीएम के यूपी, बिहार के भाइयों को राज्य में प्रवेश न देने वाला बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बयान पर अब प्रवक्ता और एआईसीसी प्रभारी, मीडिया […]

Advertisement
Punjab Elections 2022: चन्नी के “भैया” शब्द को विपक्ष द्वारा आदतन उल्टा मतलब दिया जा रहा है: पवन खेड़ा
  • February 16, 2022 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

तरुणी गांधी

Punjab Elections 2022:

चंडीगढ़. Punjab Elections 2022: मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक बयान इस समय सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. सीएम के यूपी, बिहार के भाइयों को राज्य में प्रवेश न देने वाला बयान खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस बयान पर अब प्रवक्ता और एआईसीसी प्रभारी, मीडिया और संचार पवन खेड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘विपक्ष तिल से पहाड़ बनाने में व्यस्त रहता है. वे अगर स्पष्ट रूप से उसे सुनते तो वे समझ जाते कि यह बयान आम आदमी पार्टी और उसके कार्यकर्ताओं के लिए था. वे बाहर से यहां आए और पंजाब में धार्मिक आधारित अशांति पैदा करने की कोशिश कर रहे थे. यहां कोई भी आ सकता है लेकिन पंजाब के भाईचारे को भंग करने की कीमत पर नहीं, सीएम चन्नी उस खास शब्द (भइये) को आम आदमी पार्टी को संबोधित कर रहे थे.

क्या बोले सीएम चन्नी ?

बीते दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी पंजाब के रूपनगर में चुनाव प्रचार के लिए पहुंची थी, इस दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी मौजूद थे. चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “प्रियंका गांधी पंजाबियों की बहू हैं… पंजाबन हैं, यही समय है पूरी ताकत के साथ एक तरफ हो जाओ पंजाबियो… यूपी के, बिहार के, दिल्ली के भइये जो पंजाब में आकर राज करना चाहते हैं उन्हें घुसने नहीं देंगे.” चन्नी के बयान देने की देर की थी कि रैली में कांग्रेस के नारे लगने शुरू हो गए, यहाँ तक की मौके पर मौजूद प्रियंका गाँधी भी तालियां बजाने लगी.

सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर भरमार

चन्नी के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं को आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर तंज कसना शुरू कर दिया और कहा कि जब कांग्रेस यूपी में है तो पंजाबियों को यूपी से बाहर निकालना चाहते हैं और यहां पंजाब में यूपी को बर्खास्त करना चाहते हैं। बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, पूछा क्या वो भारत को एक राष्ट्र के रूप में नहीं देखते?

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement