Deep Sidhu Accident: दीप सिद्धू के एक्सीडेंट के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

Deep Sidhu Accident: पंजाब, Deep Sidhu Accident: बीते दिनों पंजाबी गायक दीप सिद्धू की एक हादसे में मौत हो गई. बता दें जिस वक्त यह हादसा हुआ था, अब उस हादसे का चश्मदीद गवाह सामने आया है. मोहम्मद यूसुफ नाम के शख्स ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उसकी कार दीप […]

Advertisement
Deep Sidhu Accident: दीप सिद्धू के एक्सीडेंट के चश्मदीद ने बताई पूरी कहानी

Aanchal Pandey

  • February 16, 2022 5:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deep Sidhu Accident:

पंजाब, Deep Sidhu Accident: बीते दिनों पंजाबी गायक दीप सिद्धू की एक हादसे में मौत हो गई. बता दें जिस वक्त यह हादसा हुआ था, अब उस हादसे का चश्मदीद गवाह सामने आया है. मोहम्मद यूसुफ नाम के शख्स ने बताया कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय उसकी कार दीप सिद्धू की कार के पीछे ही थी. यूसुफ ने कहा कि हादसे के वक्त सिद्धू की कार की रफ्तार 110 से 120 के बीच थी, चश्मदीद ने आगे बताया कि हादसे के बाद सिद्धू की सांस चल रही थी और वे होश में थे.

किस तरह हुआ हादसा?

बीते दिनों दीप सिद्धू के साथ हुए हादसे में चश्मदीद यूसुफ ने बताया कि उसकी गाड़ी दीप सिद्धू के पीछे थी, हादसे के बाद उसने अपनी गाड़ी साइड लगाई और ड्राइवर को ट्रक से उतारा. फिर 112 पर फोन लगाया, तकरीबन15 मिनट बाद हेल्पलाइन नंबर 112 वालों ने एंबुलेंस भेजी. चश्मदीद ने आगे बताया कि एम्बुलेंस के आने से पहले उसने गाडी से लड़की (रीना राय) को बाहर निकाला था,लड़की उस समय होश में थी, उसने युसूफ को एक नंबर दिया और उसपर फोन मिलाने को कहा. यह नंबर दीप सिद्धू के भाई का था, हादसे की जानकारी मिलने पर दीप सिद्धू के भाई ने कहा कि वे 1 घंटे में दिल्ली से किसी को भेज रहे हैं. तब तक घटनास्थल पर काफी भीड़ लग गई थी, फिर करीब आधे घंटे बाद सिद्धू और रीना राय को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.

ट्रक से टक्कर लगने के चलते हुआ हादसा

हादसे के चश्मदीद ने आगे बताया कि एक्सीडेंट के बाद तक दीप सिद्धू की दीप सांस चल रही थी और वहीं लड़की की बस कमर में चोट आई थी. चश्मदीद के मुताबिक, ‘हादसे के समय गाड़ी 110 से 120 की स्पीड पर थी. ना मामला ओवरटेक का है, और ना ही ट्रक रुका हुआ था. यह टक्कर चलते ट्रक से भिड़ने के चलते हुई.’

 

यह भी पढ़ें:

Singer Bappi Lahiri Passes Away: मशहूर सिंगर बप्पी लहरी का निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

Advertisement