Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Chirag Paswan Arrested: राजभवन मार्च के दौरान चिराग पासवान हुए गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां

Chirag Paswan Arrested: राजभवन मार्च के दौरान चिराग पासवान हुए गिरफ्तार, कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां

Chirag Paswan Arrested: बिहार, Chirag Paswan Arrested: बिहार में बेरोजगारी, असुरक्षा और शराब से हो रही मौतों को लेकर आज लोजपा (Ramvilas Paswan) ने मार्च निकाला. मार्च में राजभवन की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वो रुके नहीं और लगातार आगे बढ़ते रहे. ऐसे में पुलिस ने लाठी […]

Advertisement
Chirag Paswan Arrested
  • February 15, 2022 10:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Chirag Paswan Arrested:

बिहार, Chirag Paswan Arrested: बिहार में बेरोजगारी, असुरक्षा और शराब से हो रही मौतों को लेकर आज लोजपा (Ramvilas Paswan) ने मार्च निकाला. मार्च में राजभवन की ओर बढ़ते कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वो रुके नहीं और लगातार आगे बढ़ते रहे. ऐसे में पुलिस ने लाठी चार्ज किया, आंसू गैस के गोले छोड़े और पानी की बौछार की. इसके बाद भी जब प्रदर्शन नहीं थमा तो पुलिस ने चिराग पासवान को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने चटकाई लाठियां

बिहार में भ्रष्टाचार और जहरीली शराब से मौत के मसले पर सरकार का घेराव करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी की ओर से मंगलवार को राजभवन मार्च निकाली गई. इस दौरान हजारों कार्यकर्ताओं के साथ चिराग पासवान राजभवन की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन पुलिस ने बैरिकेडिंग कर उनका रास्ता रोका. हालांकि, कार्यकर्ताओं की संख्या ज्यादा होने के कारण वहां से धक्का-मुक्की कर चिराग और उनके कार्यकर्ता डाक बंगला रोड से होते हुए आयकर गोलंबर तक पहुंच गए.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

इसके बाद आयकर गोलंबर पर बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस ने घेराबंदी की और कार्यकर्ताओं पर लाठियां भी चटकाईं लेकिन उग्र कार्यकर्ता और चिराग पुलिस को धक्का देते हुए आगे निकल गए. ऐसे में जब काफिला बेली रोड के रास्ते हाई कोर्ट को पार कर गया तो भारी संख्या में मौजूद पुलिस बालों ने कार्यकर्ताओं पर दर्जनों आंसू गैस के गोले छोड़े और फिर भीड़ को तीतर बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. इसी बीच बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए कार्यकर्ताओं पर लाठियां बरसाते हुए पुलिस दर्जनों कार्यकर्ता समेत चिराग पासवान को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

Advertisement