Laal Singh Chaddha नई दिल्ली, Laal Singh Chaddha लाल सिंह चड्ढा का इंतज़ार कर रहे आमिर खान और करीना कपूर के फैंस के लिए अब निराश करने वाली खबर है. जहां अब फिल्म की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. अप्रैल से अगस्त में टाली गयी डेट्स आमिर खान की मोस्ट अवेटेड […]
नई दिल्ली, Laal Singh Chaddha लाल सिंह चड्ढा का इंतज़ार कर रहे आमिर खान और करीना कपूर के फैंस के लिए अब निराश करने वाली खबर है. जहां अब फिल्म की रिलीज़ डेट में बड़ा बदलाव कर दिया गया है.
आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ डेट एक बार फिर से टल गयी है. इस बार आमिर करीना की ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है. पिछले साल इस फिल्म को क्रिसमस पर रिलीज़ करने की प्लानिंग की गयी थी. लेकिन अब इसकी डेट्स को एक बार फिर से आगे बढ़ाया जा चुका है. जिसका ऐलान सोशल मीडिया के ज़रिये आमिर खान प्रोडक्शन ने किया है. कोरोना की बढ़ती रफ़्तार को देखते हुए ये फिल्म 14 अप्रैल में ही रिलीज़ की जा रही थी. जो अब बढ़ कर 11 अगस्त कर दी गयी है.
#LaalSinghChaddha @Viacom18Studios @TSeries pic.twitter.com/dZBVkNiIyc
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) February 15, 2022
बताते चलें कि लाल सिंह चड्ढा को आगे बढ़ाने का कारण उसकी शूटिंग पूरी न होना बताया जा रहा है. आमिर खान अपनी फिल्म को ज़्यादा से ज़्यादा एक साल का समय देते हैं. जहां उनकी ये फिल्म लगातार 3 सालों से दर्शकों के बीच एक्ससाइटमेंट बनाए हुए है. इस बीच फिल्म की डेट के और आगे बढ़ने से फैंस के बीच मायूसी छा गयी है.
फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ने की खबर आमिर खान प्रोडक्शन (Amir Khan Production) ने अपने एक ट्वीट के द्वारा दी. जिसमें उन्होंने लिखा, हम बताना चाहते हैं कि हमारी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अब 14 अप्रैल को रिलीज़ नहीं होगी. इसका कारण फिल्म की शूटिंग टाइम से पूरी न हो पाना है. अब ये फिल्म थिएटर्स में 11 अगस्त में रिलीज़ होगी. आगे वह अपने इस पोस्ट में लिखते हैं, मैं भूषण कुमार, टी सीरीज, ओम राउत और आदिपुरुष की पूरी टीम को दिल से धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ डेट को शिफ्ट किया. बताते चलें कि प्रभास, कृति सैनन और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष लाल सिंह चड्ढा की रिलीज़ डेट के आस-पास ही रिलीज़ होने वाली थी जो अब शिफ्ट कर दी गयी है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर