Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : 13 साल बाद फिर लौट रहा है तुलसी का परिवार, फिर मिलेंगे दर्शक

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi नई दिल्ली, टेलीविज़न की दुनिया का पारिवारिक धारावाहिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ 13 साल बाद फिर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. इसकी जानकारी एकता कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है. ‘2000 से 2008’ तक टीवी की जान था शो टीवी […]

Advertisement
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi : 13 साल बाद फिर लौट रहा है तुलसी का परिवार, फिर मिलेंगे दर्शक

Aanchal Pandey

  • February 15, 2022 7:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi

नई दिल्ली, टेलीविज़न की दुनिया का पारिवारिक धारावाहिक, ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ 13 साल बाद फिर से टीवी पर दस्तक देने जा रहा है. इसकी जानकारी एकता कपूर ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

‘2000 से 2008’ तक टीवी की जान था शो

टीवी की दुनिया में 8 साल तक राज करने वाले शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहु थी’ एक बार फिर दर्शकों को हसाने, रुलाने और प्यार सिखाने आ रहा है. इस शो ने टेलीविज़न की दुनिया में काफी लंबे समय तक चलने वाले पहले शो के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी. शो की कहानी जॉइन्ट फैमिली की थीम पर आधारित है. जिसमें परिवार के बीच रिश्तों के खूबसूरत जोड़ को दिखाया गया है. अब एक बार फिर शो दर्शकों के लिए वापसी करने जा रहा है.

फिर से मिल पाएंगे तुलसी के परिवार से

यकीनन ये खबर सुनकर आपका भी दिल खुश हो गया होगा. इस दौर में एक बार फिर उसी कहानी को उन्हीं किरदारों के साथ जीना काफी रोमांचक और भावुक करने वाला है. नई पीढ़ी अब उस समय के प्रचलित शो से रूबरू होने जा रही है. इसकी जानकारी एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर शो के एक प्रोमो वीडियो के द्वारा दी है. जहां उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस शो के प्रोमो को देख कर ही सभी पुरानी यादें ताज़ा हो गयी. पीछे मुड़कर देखने पर मुझे वो सभी पल याद आते हैं, जिसनें इस शो को सबसे ज़्यादा प्यार मिलने वाला शो बनाया. उसी प्यार के साथ दोबारा जुड़िये.’

कब और कहां देख पाएंगे?

इस शो के रिपीट टेलीकास्ट को आप स्टार प्लस पर 16 फरवरी से देख सकेंगे. जहां ये शो हर शाम 5 बजे टेलीकास्ट होने वाला है. इस खबर को सुनकर ही यकीनन आप भी ख़ुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे. और हो भी क्यों न, टीवी की दुनिया में सबसे चहीते शो को एक बार फिर से देखने का मौका अब मिलने वाला है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement