Rudra Trailer Release नई दिल्ली, Rudra Trailer Release अजय देवगन की अगली सीरीज रूद्र का नया ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इसमें वह जबरदस्त एक्शन करते देखे जा सकते हैं. वह एक खूंखार अपराधी की तलाश में संघर्ष करते दिख रहे हैं. पहली ओटीटी डेब्यू होगी अजय की ‘रूद्र’ बड़े पर्दे पर अपना धमाल दिखाने […]
नई दिल्ली, Rudra Trailer Release अजय देवगन की अगली सीरीज रूद्र का नया ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है. इसमें वह जबरदस्त एक्शन करते देखे जा सकते हैं. वह एक खूंखार अपराधी की तलाश में संघर्ष करते दिख रहे हैं.
बड़े पर्दे पर अपना धमाल दिखाने वाले अजय देवगन अब ओटीटी प्लेटफार्म पर अपने डेब्यू के लिए बिलकुल तैयार हैं. उनकी आने वाली सीरीज ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ से तो ऐसा ही लगता है कि उन्होने अपनी कमर कस ली है. जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो चूका है. ट्रेलर में बॉलीवुड के सिंघम काफी जबरदस्त अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं. सीरीज में अजय रुद्रवीर सिंह यानि रूद्र के किरदार में नज़र आने वाले हैं. जो एक पुलिस इंस्पेक्टर हैं.
रूद्र में अजय जबरदस्त एक्शन करने जा रहे हैं. जहाँ बड़े पर्दे पर उनका एक्शन एक्टिव मिजाज दर्शकों को हमेशा से पसंद आता रहा है. अब उनका ये कमाल ओटीटी प्लेटफार्म पर भी देखने को मिलने वाला है. सीरीज में राशि खन्ना अजय के दिमाग पर कंट्रोल करती नज़र आने वाली हैं. जहां पर्सनल लाइफ से लेकर अजय की मुश्किल क्रिमिनल की तलाश तक सीरीज में सब कुछ देखने को मिलने वाला है.
अजय की ओटीटी एंट्री मार्च में 4 तरीक को होने जा रही है. जहाँ ‘रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ का निर्देशन राजेश मापुष्कर कर रहे हैं. सीरीज 4 मार्च को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है. बताते चलें की ये सीरीज ब्रिटिश टीवी ड्रामा ‘लूथर’ से इंस्पायर्ड है. जहां सभी को अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू का बेसब्री से इंतज़ार है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर