Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Neha Dhupiya For Ranvijay : रणविजय सिंह के रोडीज़ छोड़ने पर नेहा धूपिया बोली- ‘मेरा दिल टूट गया’

Neha Dhupiya For Ranvijay : रणविजय सिंह के रोडीज़ छोड़ने पर नेहा धूपिया बोली- ‘मेरा दिल टूट गया’

Neha Dhupiya For Ranvijay नई दिल्ली, Neha Dhupiya For Ranvijay रोडीज़ शो में कंटस्टेंट से शो के गैंग लीडर तक का सफर तय करने वाले रणविजय जल्द ही शो को छोड़ने जा रहे है. जिसे लेकर शो की दूसरी जज नेहा धूपिया ने दिल टूटने की बात कही है. 18 साल से कर रहे होस्ट […]

Advertisement
Neha Dhupiya For Ranvijay :
  • February 14, 2022 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Neha Dhupiya For Ranvijay

नई दिल्ली, Neha Dhupiya For Ranvijay रोडीज़ शो में कंटस्टेंट से शो के गैंग लीडर तक का सफर तय करने वाले रणविजय जल्द ही शो को छोड़ने जा रहे है. जिसे लेकर शो की दूसरी जज नेहा धूपिया ने दिल टूटने की बात कही है.

18 साल से कर रहे होस्ट अब कहेंगे अलविदा

शो में रणविजय बतौर कंटेस्टेंट साल 2003 में आये थे. तब से लेकर आज तक उन्हें इस शो का एक बड़ा चेहरा माना गया है. शो में उन्होंने होस्टिंग भी की साथ ही जज और गैंग लीडर के तौर पर भी नज़र आए. हालाँकि अब उनको शो को अलविदा कहना पड़ रहा है. ये बात साफ़ है की शो के फैंस उनको मिस ज़रूर करेंगे. पर अब गैंग लीडर का भी रिएक्शन देखने को मिल रहा है. जहां सबसे पहले नेहा धूपिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मेरा दिल टूट गया – नेहा

नेहा ने शो में रणविजय की सोनू सूद के साथ बदली पर बताया, ‘रणविजय के शो छोड़ कर जाने की बात सुनकर ही मेरा दिल टूट गया. मुझे शॉक्ड लगा यकीन ही नहीं हुआ. मैं जानती हूँ की सोनू उनकी जगह लेने वाले हैं साथ ही वह मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं, पर मैं इस शो में करीब आधे दशक से हूँ. ये कैसा लगता है मैं कैसे बताऊ.’ बताते चलें, अपने इस बयान पर नेहा काफी भावुक दिखीं, जहां उन्होने आगे कहा, ‘रोडीज़ देखने की मेरी एक वजह रणविजय भी थे. मैंने शो में उनके साथ जितना भी समय बिताया है वो मुझे बहुत प्यारा है. मैं जानती हूँ की सोनू भी अच्छा करेंगे.’

शो छोड़ने पर ये बोले रणविजय

पिछले दिनों अपने एक इंटरव्यू में रणविजय ने शो छोड़ने पर कहा, ‘ये चैनल और शो मेरे करियर का एक अहम पिलर रहा है. मैं उनके साथ आगे भी और अलग प्रोजेक्ट्स में काम करना चाहता हूँ. लेकिन इस समय हमारे विचार मिल नहीं रहे हैं. जो निराशाजनक है.’

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement