PM Modi In Jalandhar: जालंधर, PM Modi In Jalandhar: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जालंधर (Jalandhar) पहुंच गए हैं. जालंधर में पीएम एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने […]
जालंधर, PM Modi In Jalandhar: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जालंधर (Jalandhar) पहुंच गए हैं. जालंधर में पीएम एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘गुरुओं, पीरों, फकीरों, महान क्रांतिकारियों और जनरलों की धरती पर आना अपने आप में बहुत बड़ा सुख और ख़ुशी की बात है.’ पीएम ने कहा कि जालंधर आकर वे देवी के आशीर्वाद लेना चाहते थे, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने अपने हाथ खड़े कर दिए जिस वजह से वे माता के दर्शन नहीं कर पाए.
जालंधर पहुंचकर पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं, इस दौरान उन्हें सभी गुरुओं को नमन करते हुए पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम ने पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया. पीएम ने आगे चन्नी सरकार पर वार करते हुए कहा कि आज उनकी इच्छा थी कि देवी जी के चरणों में जाकर नमन करें, उनके आशीर्वाद लें, लेकिन यहां के प्रशासन और पुलिस ने हाथ खड़े कर दिए. पीएम ने बताया कि प्रसाशन ने उनसे कहा कि वे व्यवस्था नहीं कर पाएंगे और फिर उन्हें हेलीकॉप्टर से ही चले जाने को कहा गया. चन्नी सरकार पर तंज कस्ते हुए पीएम ने आगे कहा कि अब ये हाल है यहाँ की सरकार का.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, पंजाब ने उन्हें उस समय रोटी खिलाई है जब वे भाजपा के एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर यहां गांव-गांव में काम करता थे. पीएम ने कहा कि पंजाब ने उन्हें इतना कुछ दिया है कि वे इसका कर्ज उतारने के लिए जितनी सेवा करते हैं, उन्हें उतनी ही और मेहनत करने का मन करता है. पीएम ने पंजाब में विकास का वादा करते हुए कहा कि बीते वर्षों में सभी ने देश के लिए उनकी मेहनत देखी है. वे देश के विकास के लिए संकल्प लेते हैं और उसे प्रकल्प लेने के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा देंगे. पंजाब में इतने समय से जो विकास नहीं हुआ वो भाजपा की सरकार में होगा.
बताया जा रहा है कि पिछली बार प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को देखते हुए इस बार पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे चप्पे पर पुलिस का पहरा है. पीएम पहले आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन तक वायुसेना के विमान से पहुंचे, इसके बाद वहां से जालंधर के पीएपी ग्राउंड तक हेलीकॉप्टर से रवाना हुए. इसके बावजूद भी आदमपुर से जालंधर तक सड़क मार्ग पर सुरक्षा कड़ी की गई, क्योंकि बीते दिनों एक किसान संगठन ने उनके घेराव की धमकी दी थी.