Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Wife Murder And Ate : पत्नी को मार कर भट्टी में भूनकर खा गया ये शख्स, घटना सुनकर रूह काँप जाएगी

Wife Murder And Ate : पत्नी को मार कर भट्टी में भूनकर खा गया ये शख्स, घटना सुनकर रूह काँप जाएगी

Wife Murder And Ate नई दिल्ली, Wife Murder And Ate पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत ही करीबी माना जाता है लेकिन एक शख्स ने जो अपनी पत्नी के साथ किया उसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पत्नी का क़त्ल करने के बाद इस शख्स ने ना सिर्फ उसके शरीर के टुकड़े किये बल्कि […]

Advertisement
Wife Murder And Ate : पत्नी को मार कर भट्टी में भूनकर खा गया ये शख्स, घटना सुनकर रूह काँप जाएगी
  • February 13, 2022 8:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Wife Murder And Ate

नई दिल्ली, Wife Murder And Ate पति-पत्नी के रिश्ते को बहुत ही करीबी माना जाता है लेकिन एक शख्स ने जो अपनी पत्नी के साथ किया उसे सुन आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पत्नी का क़त्ल करने के बाद इस शख्स ने ना सिर्फ उसके शरीर के टुकड़े किये बल्कि उसे खाया भी.

पत्नी को दरिंदगी से मारा

घटना ब्राज़ील की है जहां एक पति द्वारा अपनी पत्नी पर की गयी दरिंदगी सुनकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. दिल दहला देने वाली इस वारदात में शक्श ने अपनी पत्नी को मारा और उसके बाद उसी के शव को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट कर भट्टी में भून कर खा गया. पर आखिर ऐसा क्या हुआ था जिससे पति ने अपनी पत्नी के साथ ऐसी दरिंदगी दिखाई.

किसी और महिला से करता था प्रेम

दरअसल शख्स को किसी और महिला से प्यार हो गया था. जिसके बीच उसकी पत्नी रस्ते में रोड़ा बन रही थी. जिसके बाद अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने का उसने ये रास्ता ढूंढ निकाला. ऐसा उसने इसलिए किया ताकि वह पुलिस की नज़र से बच सके. जिस कारण वह अपनी ही पत्नी का मांस पका कर प्लेट में सजा कर खा गया.

पुलिस से बचने के लिये पत्नी को ही खा गया शख्स

जब पत्नी लापता हुई थी तब उस शख्स के घर के पास ही कई अवशेष मिले थे. जिसके कारण शख्स को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया था. लेकिन ये शख्स पुलिस को चकमा दे कर भाग गया था. अदालत में इस शख्स को 21 साल की सजा सुनाई गयी थी पूरा वाकया करीब 5 साल पुराना यानि वर्ष 2017 का है. पांच साल बाद जब शख्स पुलिस के हत्थे चढ़ा तब उसने ये पूरी घटना बताई जिसे सुनकर पुलिस समेत सभी के होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement