Advertisement

kangana on gehraiyaan: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ पर कंगना रनौत का रिएक्शन, कहा कूड़ा ना बेचे

Kangana on gehraiyaan नई दिल्ली.  kangana on gehraiyaan कंगना रनौत बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री है, जो देश के हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी बात रखती है. फिर चाहे वो किसान आंदोलन या महाराष्ट्र सरकार। पिछले साल उन्होंने किसान आंदोलन और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर टिप्पणियां की थी, जिसके चलते उन्हें बाद में उन्हें […]

Advertisement
kangana on gehraiyaan: दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ पर कंगना रनौत का रिएक्शन, कहा कूड़ा ना बेचे
  • February 13, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kangana on gehraiyaan

नई दिल्ली.  kangana on gehraiyaan कंगना रनौत बॉलीवुड जगत की एक ऐसी अभिनेत्री है, जो देश के हर छोटे-बड़े मुद्दे पर अपनी बात रखती है. फिर चाहे वो किसान आंदोलन या महाराष्ट्र सरकार। पिछले साल उन्होंने किसान आंदोलन और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर टिप्पणियां की थी, जिसके चलते उन्हें बाद में उन्हें कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. इस बीच एक बार फिर कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण की नई फिल्म ‘गहराइयां पर राय व्यक्त की है और उन्हें कहा कि फिल्म के नाम पर कुछ भी कूड़ा ना बेचे।

PHOTO Source- Instagram

फिल्म के नाम पर कूड़ा ना बेचे- कंगना

कंगना रनौत ने अपनी हिडन स्टोरी में दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार और माला सिन्हा के पॉपुलर गाने चांद सी महबूबा का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमे वे दोनों नदी किनारे बैठे दिख रहे है. वीडियो शेयर करते हुए कंगना रनौत से अपनी स्टोरी मे लिखा, ‘मैं भी बाकी जैसी हूं, लेकिन मैं रोमांस को समझती हूं. नई एज, अर्जुन फिल्मों के नाम पर कचरा ना बेचें प्लीज, बुरी फिल्में बुरी ही होती हैं. स्किन शो और पोर्नोग्राफी ऐसी फिल्मों को नहीं बचा सकती. ये बेसिक फैक्ट है कि कोई गहराइयां वाली बात नहीं है. बता दें उन्होंने ये राय एक दिन पहले रिलीज हुई दीपका और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म में कुछ इंटिमेट सीन्स पर दी है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

Advertisement