Bank Scam: नई दिल्ली, Bank Scam: SBI की अगुवाई वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 22,842 करोड़ रुपये के घोटाले के चलते FIR दर्ज करवाई गई है. CBI ने यह FIR ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ करोड़ो की धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज की है. बता दें कि शिपयार्ड कंपनी जहाज […]
नई दिल्ली, Bank Scam: SBI की अगुवाई वाले 28 बैंकों के कंसोर्टियम के साथ 22,842 करोड़ रुपये के घोटाले के चलते FIR दर्ज करवाई गई है. CBI ने यह FIR ABG शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ करोड़ो की धोखाधड़ी करने के आरोप में दर्ज की है. बता दें कि शिपयार्ड कंपनी जहाज निर्माण और जहाज की मरम्मत के काम से जुड़ी है.
CBI has registered an FIR against ABG Shipyard and its directors for allegedly cheating 28 banks of Rs 22,842 crores. The company is engaged in shipbuilding and ship repair. Its shipyards are located in Dahej and Surat in Gujarat: CBI official
— ANI (@ANI) February 12, 2022
सीबीआई ने एबीजी शिपयार्ड और उसके निदेशकों के खिलाफ 28 बैंकों को 22,842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की है. सीबीआई ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India), कफे परेड, वर्ल्ड ट्रेड सेंटर, कोलाबा मुंबई ब्रांच के डीजीएम बालाजी सिंह समानता की शिकायत पर मेसर्स एबीजी शिपयार्ड लिमिटेड, मगदला विलेज, ऑफ डुमास रोड, सूरत, गुजरात कंपनी, ऋषि कमलेश अग्रवाल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अश्वनी कुमार, डायरेक्टर सुशील कुमार अग्रवाल, डायरेक्टर रवि विमल निवेदिता, चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, गारंटर संथानम मुथास्वामी, डायरेक्टर मेसर्स एबीजी इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी और अज्ञात सरकारी लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं.
इन लोगों के खिलाफ साजिश, धोखाधड़ी, क्रिमिनल बीच ऑफ ट्रस्ट, पोस्ट का दुरुपयोग कर कॉन्सॉर्टियम ऑफ बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ई स्टेट बैंक ऑफ पटियाला ( मौजूदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ), ई स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर (मौजूदा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) जिसे आईसीआईसी बैंक लीड कर रहा था, उन्हें कुल 22,842 करोड़ रुपए का नुकसान पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक, अब तक 28 बैंकों और वित्तीय संस्थानों का कुल एक्सपोजर ₹22,842 करोड़ है, जिसमें से एबीजी पर आईसीआईसीआई को सबसे अधिक राशि ₹7,089 करोड़ का बकाया है, आईडीबीआई बैंक का ₹3,639 करोड़, इसके अलावा एसबीआई का ₹2,925 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा का ₹1,614 करोड़ तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक का ₹1,244 करोड़ बकाया है.
अन्य बड़े बैंक धोखाधड़ी में सीबीआई विजय माल्या मामले की जांच कर रही है जिसमें 9,000 करोड़ रुपये का बकाया शामिल है. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के नाम शामिल हैं, जिन पर बैंकों का लगभग 14,000 करोड़ रुपये बकाया है.