Hijab Row in Murshidabad: मुर्शिदाबाद, Hijab Row in Murshidabad: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद तक जा पहुंचा है, पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में हिजाब विवाद के चलते जमकर तोड़-फोड़ की गई. मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के […]
मुर्शिदाबाद, Hijab Row in Murshidabad: कर्नाटक के उडुपी से शुरू हुआ हिजाब विवाद अब पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद तक जा पहुंचा है, पश्चिम बंगाल के एक स्कूल में हिजाब विवाद के चलते जमकर तोड़-फोड़ की गई. मामला इतना बढ़ गया कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल करना पड़ा.
कर्नाटक का हिजाब विवाद अब पश्चिम बंगाल में भी पहुँच गया है. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिजाब पहनने को लेकर एक स्कूल में जमकर तोड़-फोड़ हुई. दरअसल, बीते दिनों एक स्कूल में प्रिंसिपल ने छात्र को हिजाब पहन कर क्लास में आने से मना किया था. बस इस बात पर लोग भड़क गए और दूसरे ही दिन स्कूल में तोड़-फोड़ कर दी. लोगों ने प्रिंसिपल पर आरोप लगाया है कि प्रिंसिपल ने छात्रा को स्कूल में बुर्का पहनकर आने से मना करते हुए चेतावनी दी थी कि अगर वे स्कूल में हिजाब या बुर्का पहनते हैं, तो उन्हीं स्कूल से निकाल दिया जाएगा. प्रिंसिपल की इस टिप्पणी पर छात्र भड़क गए और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
इस विरोध ने देखते ही देखते युद्ध के मैदान का रूप ले लिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करवाने की कोशिश की. मामला बेकाबू होता देख पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया. एक अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे से स्कूल में यह विरोध प्रदर्शन शुरू था, काफी कोशिशों के बाद फिलहाल स्थिति काबू में है.