Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi Girl Beaten Publicly : दिल्ली में सरेआम लड़की को पीटे जाने का वीडियो आया सामने, एफआईआर की मांग

Delhi Girl Beaten Publicly : दिल्ली में सरेआम लड़की को पीटे जाने का वीडियो आया सामने, एफआईआर की मांग

Delhi Girl Beaten Publicly नई दिल्ली, Delhi Girl Beaten Publicly दिल्ली के पश्चिम विहार से इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज से ली गयी है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला को सरे आम पीटता नज़र आ रहा है. वीडियो को महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति […]

Advertisement
Delhi Girl Beaten Publicly : दिल्ली में सरेआम लड़की को पीटे जाने का वीडियो आया सामने, एफआईआर की मांग
  • February 12, 2022 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Delhi Girl Beaten Publicly

नई दिल्ली, Delhi Girl Beaten Publicly दिल्ली के पश्चिम विहार से इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आ रहा है. वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज से ली गयी है. वीडियो में एक व्यक्ति महिला को सरे आम पीटता नज़र आ रहा है. वीडियो को महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर साझा किया है.

सरे-राह युवती को पीट रहा है शख्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति लड़की को घसीट कर एक दूसरी ओर सरे-राह लेकर आता है. इस बीच वह उसे कई बार हाथ में पकड़े बेल्ट के समान किसी वस्तु से मारता भी है. अपने बचाव में युवती हाथ छुड़ाने की कोशिश करती भी नज़र आ रही है पर आरोपी शख्स के आगे उसकी एक नही चलती. फिर शख्स उसे चप्पलों से मारने लगता है तभी बीच में बचाव के लिये एक दूसरा व्यक्ति आ जाता है.

मामले में एफआईआर की मांग

वीडियो को स्वाति मालीवाल ने अपने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है, कई लोग इस मामले में मुझसे मिलने आ चुके हैं. उन्होने मुझे (स्वाति को) वीडियो दिखाई और बताया की ये मामला बढ़ता ही जा रहा है. जहाँ शख्स रोज़ ही महिला को मारता पीटता है. उन्होंने अब दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है ताकि इस मामले में जल्द से जल्द एक्शन लिया जाए. साथ उन्होने बताया है, कि लड़की की सुरक्षा में एफआईआर भी दर्ज़ करवाने की भी मांग की जा रही है.

बंदी बनाकर की मारपीट

ख़बरों की मानें तो मामलें में व्यक्ति एक मानसिक रूप से बीमार है जिसके चलते उसने महिला को कई दिनों से बंदी बनाकर रखा गया था. अक्सर व्यक्ति उसे मारता पीटता रहता है. जिसे लेकर कई बार आसपास के निवासियों द्वारा शिकायत भी की गयी है.

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

 

Advertisement