नेचुरल ब्लीच से बनाएं अपने चेहरे को सुन्दर और चमकदार

सूरज की रोशनी आपके स्किन को डल और टैन कर देती है. इसे वापस से पुराने कलर में लाने और खूबसूरत दिखने के लिए लोग पार्लर में बहुत पैसा खर्च कर देते है.

Advertisement
नेचुरल ब्लीच से बनाएं अपने चेहरे को सुन्दर और चमकदार

Admin

  • October 12, 2015 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. सूरज की रोशनी आपके स्किन को डल और टैन कर देती है. इसे वापस से पुराने कलर में लाने और खूबसूरत दिखने के लिए लोग पार्लर में बहुत पैसा खर्च कर देते है. लेकिन क्या आप जानते है की आप घर में नेचुरल ब्लीच बनाकर इससे छुटकारा पा सकते है वह भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के, आज आपको बताते है नेचुरल ब्लीच बनाने के टिप्स जिससे आप इसे अपने घर में आराम से इस्तेमाल कर अपने चेहरे को सुन्दर और चमकदार बना सकते है.
 
 
नेचुरल ब्लीच बनाने के टिप्स 
1.आलू के छिलके को हटा लें और इसे अच्छे से पीस कर पेस्ट बना ले और ज्यादा निखार के लिए इसमें शहद मिलाए, आपकी फेस ऑयली है तो इसमें नींबू के रस मिलाए.
2. संतरे के छिलके धूप में सुखा के उसे पीस के पेस्ट बना ले फिर उसमें दूध मिलाकर चहरे पर लगाए. एक सप्ताह में आपके चहरे पर असर दिखने शुरू हो जायेंगे.
3.टमाटर का जूस निकाल कर उसे चहरे पर लगाए, ये आपके चहरे के लिए बहुत लाभदायक है.  
4. नींबू का रस आपके चहरे के लिए फायदेमंद है,  इसे बेसन या दूध में मिलाकर लगाए. आपके चहरे पर ग्लो आएगी और झुरियां खत्म हो जाएगी.

 

Tags

Advertisement