Advertisement

Deepika On South Actors : इन दो साउथ सुपर स्टार्स के साथ काम करना चाहती हैं दीपिका, जानें कौन हैं वो नाम

Deepika On South Actors नई दिल्ली, Deepika On South Actors  साउथ फिल्मों का खुमार अब न सिर्फ दर्शकों बल्कि खुद बॉलीवुड के सितारों पर भी देखने को मिल रहा है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी साउथ फिल्मों में कुछ स्टार्स के साथ काम करने की अपनी इच्छा जताई है. क्या है दीपिका की […]

Advertisement
Deepika On South Actors : इन दो साउथ सुपर स्टार्स के साथ काम करना चाहती हैं दीपिका, जानें कौन हैं वो नाम
  • February 11, 2022 8:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Deepika On South Actors

नई दिल्ली, Deepika On South Actors  साउथ फिल्मों का खुमार अब न सिर्फ दर्शकों बल्कि खुद बॉलीवुड के सितारों पर भी देखने को मिल रहा है. अब बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने भी साउथ फिल्मों में कुछ स्टार्स के साथ काम करने की अपनी इच्छा जताई है.

क्या है दीपिका की विशलिस्ट

हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने एक इंटरव्यू में उन साउथ स्टार्स ज़िक्र किया है जिनके साथ वह आने वाले समय में काम करना चाहती हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मैं जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहूंगी. साथ ही अल्लू अर्जुन का नाम भी लिया. उनके शब्दों में , जूनियर एनटीआर की पर्सनैलिटी काफी शानदार है साथ ही उन्होने बताया कि वह कैसे उनसे ऑब्सेस्ड हैं. इसके अलावा उन्होंने अल्लू अर्जुन की भी खूब तारीफ की.

इन डायरेक्टर्स का भी लिया नाम

एक्टर्स के अलावा जब दीपिका से डायरेक्टर्स का नाम लेने को कहा गया तो उन्होने बताया कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह , ये जवानी है दीवानी के डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ काम करना पसंद करेंगी. साथ ही अभिनेत्री ने बाहुबली के डायरेक्टर, राजामौली की हीरोइन बनने की इच्छा जताई.

जल्द ही प्रभास के साथ आएँगी नज़र

बताते चलें कि दीपिका जल्द ही साउथ सुपर स्टार प्रभास के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. दोनों की जोड़ी को पहली बार पर्दे पर साथ देखा जाएगा. हालाँकि इस समय अभिनेत्री अपनी फिल्म गहराइयां को लेकर सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ उनकी केमिस्ट्री के लिए चर्चा में बनी हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement