Advertisement

Ranbeer-Alia Wedding : रणबीर और आलिया बहुत पहले ही कर चुके हैं शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

Ranbeer-Alia Wedding नई दिल्ली, Ranbeer-Alia Wedding बॉलीवुड इंडस्ट्री के वन ऑफ दी मोस्ट लविंग जोड़ी आलिया और रणबीर जल्द ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. इन दिनों जब भी दोनों से इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो उनके जवाब एक नया खुलासा करते नज़र आते हैं. हो चुकी है शादी ? […]

Advertisement
Ranbeer-Alia Wedding : रणबीर और आलिया बहुत पहले ही कर चुके हैं शादी? एक्ट्रेस ने किया खुलासा
  • February 11, 2022 8:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ranbeer-Alia Wedding

नई दिल्ली, Ranbeer-Alia Wedding बॉलीवुड इंडस्ट्री के वन ऑफ दी मोस्ट लविंग जोड़ी आलिया और रणबीर जल्द ही शादी के बंधन में बंधना चाहते हैं. इन दिनों जब भी दोनों से इस तरह के सवाल पूछे जाते हैं तो उनके जवाब एक नया खुलासा करते नज़र आते हैं.

हो चुकी है शादी ?

रणबीर और आलिया के फैंस अपने स्टार कपल को साथ देखने के लिए जितने उतावले हैं उससे कई ज़्यादा एक्ससाइटमेंट शायद सितारों को है. पर पिछले दिनों कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर ऐसा लग रहा है की दोनों पहले ही शादी के बंधन में बंध चुके हैं. क्यों आप भी चौक गए न? पर ये बात खुद आलिया ने एक बातचीत के दौरान मीडिया को बताई है.

आखिर क्या बोली आलिया भट्ट

अपनी और रणबीर की शादी के सवाल पर एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने कुछ ऐसा कहा जिसे लेकर आप भी सोच में पद जाएंगे. दोनों की शादी हो चुकी है पर इस बयान पर एक तगड़ा ट्विस्ट भी है. जहां आलिया ने बताया कि वह सालों पहले रणबीर से अपने दिमाग में शादी कर चुकी हैं. अपनी शादी को लेकर उनका ये जवाब आखिर उनके और रणबीर के रिश्ते को दिखाता है. जिसने अब सभी का दिल जीत लिया है.

जल्द ही ख़त्म होगा इंतज़ार

ख़बरों की मानें तो जल्द ही ये कपल भी शादी के बंधन में बांधने वाले हैं. दोनों की शादी की खबरें अब काफी तेज़ हैं. ख़बरों की ही मानें तो हो सकता है कि दोनों की शादी इस साल अप्रैल में हो जाए. पहले भी दोनों की शादी की खबरें पिछले साल दिसंबर में आ रही थी. पर शायद तब वह टाल दी गयी.

क्या बोले थे रणबीर

आलिया के साथ अपनी शादी पिछले दिनों रणबीर भी मीडिया से बात करते हुए बता चुके हैं कि कैसे उनकी शादी कोविड के कारण पहले भी टल चुकी है. जिसके बाद दोनों की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग ने उन्हें शादी के बंधन में बंधने से रोक लिया.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement