दीपिका की डिप्रेशन के खिलाफ मुहिम, जागरुकता की अपील

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एनजीओ 'लिव लव लाफ' को लान्च किया. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस एनजीओ के जरिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरुकता की महिम पर जोर दे रहीं है.

Advertisement
दीपिका की डिप्रेशन के खिलाफ मुहिम, जागरुकता की अपील

Admin

  • October 12, 2015 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के एनजीओ ‘लिव लव लाफ’ को लान्च किया. अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इस एनजीओ के जरिए मानसिक स्वास्थ्य के लिए जागरुकता की मुहिम पर जोर दे रहीं है. लान्च के मौके पर मौजूद दीपिका की मां उज्जला पादुकोण ने दीपिका के डिप्रेश्न में रहने को लेकर कई बातें बताई जिनमें उन्होंने कहा, ‘दीपिका में डिप्रेशन के लक्षणों को देखकर मैंने सोचा कि हो सकता है कि यह उनके बॉयफ्रेंड या लव अफेयर के कारण हो लेकिन मुझे बाद में पता चला कि इस डिप्रैशन का कारण मानसिक और शारीरिक तनाव था. फिर हम दीपिका को साइकॉलजिस्ट के पास मदद के लिए ले गए.’
 
खुद डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी दीपिका का कहना है कि मैं खुद भी डिप्रेशन के दौर से गुजर चुकी हूं मैं मानती हूं कि हमें मानसिक रोग को नफरत की नजर से देखने की बजाय मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरुकता फैलानी चाहिए. मौजूदा समय में हम सभी तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि जीना, प्यार करना और हंसना बेहद जरूरी है. यही जिंदगी है.

Tags

Advertisement