Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Song : Arvind Akela उर्फ कलुआ का नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज होते ही मचा कोहराम, आकांक्षा के हुस्न ने लगाई आग…

Bhojpuri Song : Arvind Akela उर्फ कलुआ का नया गाना ‘नाच रे पतरकी’ रिलीज होते ही मचा कोहराम, आकांक्षा के हुस्न ने लगाई आग…

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में बहुत ही कम उम्र से अपनी गायकी और अभिनय का लोहा मनवाने वाले एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Singer) अरविंद अकेला,कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. संबंधित खबरें भोजपुरी गानों में क्यों होती है इतनी अश्लीलता? जवाब में ये क्या बोल गई […]

Advertisement
  • February 10, 2022 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री में बहुत ही कम उम्र से अपनी गायकी और अभिनय का लोहा मनवाने वाले एक्टर और सिंगर

(Bhojpuri Singer) अरविंद अकेला,कल्लू (Arvind Akela Kallu) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.

वो छोटी उम्र में ही बेहतरीन गायिकी के चलते सभी के दिलों पर राज करते रहे हैं. ऐसे में अब उनके नए भोजपुरी  गाने नाच

रे पतरकी (Naach Re Patarki 2.0) ने धमाल मचा दिया है. उनका ‘नाच रे पतरकी  (Naach Re Patarki 2.0) सांग पूरे

बॉलीवुडिया लबो-लुवाब में शूट किया गया है. रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. साथ ही इस गाने को

दर्शकों की ओर से भी खूब सराहना मिल रही है.

आइटम सॉग की तर्ज पर फिल्माया गया गाना

भोजपुरी सॉन्ग ‘नाच रे पतरकी 2.0’ (Bhojpuri gana Naach Re Patarki 2.0) को सारेगामा हम भोजपुरी के

आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. इस गाने के वीडियो में कल्लू एकदम हिपहॉप स्टाइल में नजर

आ रहे हैं. उनके गले में मोटी चैन और आंखों में चश्मा लगा हुआ है. पूरे गाने में उनका लुक अब तक के लुक से

एकदम अलग दिख रहा है. वहीं,  इस वीडियो में कल्लू के साथ आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) भी अपने हुस्न

का जलवा बिखेर रही हैं. वे अपने लुक में किसी आइटम गर्ल की तरह नजर आ रही हैं. इस पूरे गाने को आइटम सॉंग

की तर्ज पर फिल्माया गया है. एक तरफ इस गाने में कल्लू एकदम जुदा अन्दाज दिखा रहे हैं. तो वहीं आकांक्षा के

कातिलाना एक्सप्रेशन्स देती नजर आ रही हैं. फाइनली इस गाने के वीडियो में यही देखने को मिल रहा है कि काजल

और कल्लू दोनों अपनी अदाओं से लाखों लोगों को कायल बना रहे हैं.

गाने की सहयोगी टीम

 अगर अरविंद अकेला कल्लू के गाने (Kallu Bhojpuri gana) ‘नाच रे पतरकी 2.0’ के मेकिंग की बात की जाए

तो इसे कल्लू के साथ सिंगर शिल्पी राज Shilpi Raj ने अपनी जादुई आवाज में गाया है. शिल्पी राज जब भी आती हैं

तो लोगों पर अपनी आवाज का जादू चला ही जाती हैं. उनकी गायकी के करोड़ों फैंस दीवाने हैं. इस गाने को कल्लू

और आकांक्षा दुबे पर फिल्माया गया है. गाने में म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है, तो वहीं बोल आशुतोष तिवारी ने

लिखा है. लक्की विश्वकर्मा ने कोरियोग्राफ किया है. वीडियो डायरेक्टर बिभांशु तिवारी हैं. प्रोडक्शन का काम निशांत

ने संभाला है.

यह भी पढ़ें 

Bhhojpuri Song : इश्क में पड़ गई Pawan Singh की लूलिया !, इजहार कर मचाया धमाल, वीडियो वायरल.. 


Advertisement