नई दिल्ली : New Delhi Monalisa flaunts Figer: भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपनी फिटनेस फोटोज को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं. वे इन दिनों अक्सर अपने वर्कआउट के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपना परफेक्ट फिगर (Monalisa figer) […]
Monalisa flaunts Figer: भोजपुरी फिल्म इण्डस्ट्री की क्वीन एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों अपनी फिटनेस फोटोज को लेकर फिर सुर्खियों में आ गई हैं. वे इन दिनों अक्सर अपने वर्कआउट के बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं. ऐसे में अब उन्होंने अपना परफेक्ट फिगर (Monalisa figer) शो-ऑफ किया है, जिसे देखकर फैंस क्रेजी हो रहे हैं.
(Images Credit- @Aslimonalisa instagram)
भोजपुरी, बंगाली समेत टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकीं मोनालिसा (Monalisa) इंडस्ट्री की सुपर हॉट अभिनेत्रियों में शुमार हैं. उनके बोल्डनेस की चर्चाओं का (Monalisa Bold look) बाजार हमेशा गरम रहता है. वो फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. साथ ही अपना ग्लैमर दिखाकर लोगों के दिलों में आग लगाती रहती हैं. ऐसे में अब उनकी इन लेटेस्ट तस्वीरों में उनकी हॉट अदाएं कोहराम मचा रही है.
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इन तस्वीरों में (Monalisa latest Photos) मोनालिसा यलो कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक कलर की लेगिंग्स पहने नजर आ रही हैं. इस तस्वीरों में वो एक में पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ पोज दे रही हैं.
इसके अलावा मोनालिसा बाकी फोटोज में अपने परफेक्ट और कर्वी फिगर (Monalisa Perfect Figer) के फ्लॉन्टेशन को दिखा रही हैं. 39 साल की उम्र होने के बावजूद भी मोनालिसा इन फोटोज में कम उम्र की हीरोइनों को पछाड़ती नजर आ रही हैं. जिसे देखकर फैंस पागल हो गए हैं. और तरह-तरह के रिएक्शन्स दे रहे हैं.
मोनालिसा ने इन तस्वीरों को साझा करने के साथ ही कैप्शन के जरिए सवाल भी पूंछा है, ‘क्या देखते हो?’ उनकी इस पोस्ट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं और उनके फिटनेस मेंटिनेंस की तारीफें भी कर रहे हैं. एक ने लिखा, ‘आपको देखते हैं.’ दूसरे ने लिखा, ‘आपकी जैसी बॉडी चाहिए.’
इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा, आप गजब लग रही हैं.’ इसी तरह तमाम यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. इनकी इन हॉट तस्वीरों को अबतक 28 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक कर रखा हैं.
मालूम हो कि मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत ने हाल ही में अपनी शादी की पांचवी सालगिरह सेलिब्रेट की है. फैंस दोनों की फैमिली प्लानिंग को लेकर काफी सुझाव और सलाह देने में जुट गए हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल मोनालिसा ने फैमिली प्लानिंग (Monalisa family planning) का जिक्र किया था. लेकिन इस साल अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया है और ना ही उन्होंने कोई हिंट भी दिया है. इन दिनों मोनालिसा और विक्रांत बैक टू बैक कई प्रोजेक्ट्स के जरिए पैसा बनाने में बिजी हैं.