Advertisement
  • होम
  • भोजपुरी सिनेमा
  • Bhojpuri Cinema : ले लो पुदीना की तर्ज पर Rakesh Mishra का होली सॉंग ले लो पुड़िया रिलीज, मजेदार सॉग देककर मस्त हो जाएंगे आप…  

Bhojpuri Cinema : ले लो पुदीना की तर्ज पर Rakesh Mishra का होली सॉंग ले लो पुड़िया रिलीज, मजेदार सॉग देककर मस्त हो जाएंगे आप…  

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की शादी के बाद उनका पहला होली सांग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ (Lela Rang Ek Pudiya) रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ डायरेक्टर और एक्टर रवि पंडित एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. ये पवन सिंह के गाने ले […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema : ले लो पुदीना की तर्ज पर Rakesh Mishra का होली सॉंग ले लो पुड़िया रिलीज, मजेदार सॉग देककर मस्त हो जाएंगे आप…  
  • February 10, 2022 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी एक्टर और सिंगर राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra) की शादी के बाद उनका पहला होली सांग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ (Lela Rang Ek Pudiya) रिलीज हो चुका है. इस गाने में उनके साथ डायरेक्टर और एक्टर रवि पंडित एक्टिंग करते नजर आ रहे हैं. ये पवन सिंह के गाने ले लो पुदीना की तर्ज पर दोबारा राकेश मिश्रा (Rakesh Mishra Holi Song) की आवाज में ले लो पुड़िया रिलीज किया गया है. इस गाने में राकेश मिश्रा रंग की पुड़िया बेचने निकल पड़े हैं. इनका ये वीडियो काफी मजाकिया है.

राकेश ने रवि की कर दी पिटाई

भोजपुरी वीडियो सॉन्ग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’  गाने को (Lela Rang Ek Pudiya) वेव म्यूजिक के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वीडियो में रवि राकेश से कह रहे हैं कि होली आ रही है. इस मौके पर रंगों की पुड़िया बेचकर खूब पैसे कमाते हैं. इस पर राकेश कहते हैं कि देख लो पहले क्या हुआ था याद है ना. इसके जवाब में रवि उन्हें आश्वासन देते हैं. लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा, इसके बाद तो दोनों ठेले पर रंग रखकर बेचने के लिए निकल पड़ते हैं और फिर यहीं से दोनों की मस्ती शुरू हो जाती है. वहीं वीडियो में यह भी देखने को मिल रहा है कि जब कोई इनके रंग को नहीं खरीदता है तो वे रवि पंडित की पिटाई शुरू कर देते हैं. कुलमिलाकर यह काफी फनी वीडियो सॉन्ग है, जो हर किसी को गुदगुदाने के लिये मजबूर कर देता है.

गाने की सहयोगी टीम

भोजपुरी सॉन्ग ‘लेलs रंग एक पुड़िया’ (Lela Rang Ek Pudiya) के निर्माण की बात करें. तो इसे राकेश मिश्रा और नेहा राज ने अपने बेहतरीन सुरों से सजाया है. जबकि लिरिक्स रजनीश चौबे ने लिखा हैं और म्यूजिक डायरेक्शन छोटू रावत का है. वीडियो का निर्देशन रवि पंडित ने किया है. वहीं गाने की कोरियोग्राफी रितिक आरा ने किया है. इस गाने में सबकी चहेती टिक टॉक और रील स्टार शिल्पी राघवानी भी मौजूद हैं, जो राकेश मिश्रा के प्यार में सराबोर नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema: आखिर क्यों? बर्थडे के दिन मां से नाराज होकर भूख हड़ताल पर बैठ गईं Poonam Dubey. जानें पूरी कहानी… 

Tags

Advertisement