Attack on Tamil Nadu BJP office चेन्नई. Attack on Tamil Nadu BJP office चेन्नई स्थित बीजेपी के कार्यालय में देर रात एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, जिसके चलते ऑफिस में आग लग गई. खबरों के मुताबिक यह पेट्रोल बम 2 बाइक सवार लोगों ने रात करीब 1 बजे कार्यालय में फेंका, जिसके बाद दोनों […]
चेन्नई. Attack on Tamil Nadu BJP office चेन्नई स्थित बीजेपी के कार्यालय में देर रात एक शख्स ने पेट्रोल बम फेंका, जिसके चलते ऑफिस में आग लग गई. खबरों के मुताबिक यह पेट्रोल बम 2 बाइक सवार लोगों ने रात करीब 1 बजे कार्यालय में फेंका, जिसके बाद दोनों फरार हो गए. वहीँ बीजेपी ऑफिस में हमले की खबर सुनते ही सेकड़ो की तादात में कार्यकर्ता इक्ठा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
Chennai | An unidentified person allegedly throws a petrol bomb at Tamil Nadu BJP office around 1 am. Details awaited. pic.twitter.com/vglWAuRf5G
— ANI (@ANI) February 9, 2022
इस मामलें पर बीजेपी के कराटे त्यागराजन ने कहा, हमारे कार्यालय पर लगभग 1:30 बजे एक पेट्रोल बम फेंका गया. इसी तरह की घटना 15 साल पहले हुई थी, जिसमें डीएमके का हाथ था. इस तरह की घटना तमिलनाडु सरकार के लिए शर्मनाक है साथ ही यह प्रशासन की विफलता को दर्शाता है. बीजेपी कार्यकर्ताओ ने इस हमले से जुड़े लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
वहीँ इससे पहले तमिलनाडु के सीएम एम. के. स्टालिन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 29 भारतीय मछुआरों तथा उनकी मछली पकड़ने की 79 नौकाओं की रिहाई के लिए हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया। सीएम ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना ने पिछले कुछ हफ्तों में यह तीसरी गिरफ़्तारी की है, इससे राज्य की जनता को गहरा सदमा लगा है. उन्होंने बताया कि श्रीलंकाई नौसेना ने सात फरवरी को 11 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया और उन्हें मायीलत्ती नौसैन्य अड्डे ले जाया गया. प्रधानमंत्री को लिखे एक पत्र में स्टालिन ने कहा कि अभी तक श्रीलंकाई प्राधिकारियों ने 29 मछुआरों को गिरफ्तार किया है तथा मछली पकड़ने की 79 नौकाओं को जब्त किया है.