Advertisement

Historic Davis Cup : ऐतिहासिक दिन पर डेविस कप की एक ऐतिहासिक घोषणा

Historic Davis Cup खेल संवाददाता नई दिल्ली : अगले महीने डेनमार्क के खिलाफ शुरू होने वाले डेविस कप ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुक़ाबले के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने पहली बार डेविस कप फैन लाउंज तैयार किया है जिसका उद्घाटन गुरुवार को राजधानी में किया जाएगा। यह मुक़ाबला यहां दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास […]

Advertisement
Historic Davis Cup : ऐतिहासिक दिन पर डेविस कप की एक ऐतिहासिक घोषणा
  • February 9, 2022 8:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Historic Davis Cup

खेल संवाददाता

नई दिल्ली : अगले महीने डेनमार्क के खिलाफ शुरू होने वाले डेविस कप ग्रुप 1 प्ले ऑफ मुक़ाबले के लिए ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन ने पहली बार डेविस कप फैन लाउंज तैयार किया है जिसका उद्घाटन गुरुवार को राजधानी में किया जाएगा। यह मुक़ाबला यहां दिल्ली जिमखाना क्लब के ग्रास कोर्ट पर चार और पांच फरवरी को आयोजित किया जा रहा है। प्रो स्पोर्टीफाई इस कार्यक्रम का सह-आयोजक है।

इस बारे में एआईटीए के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. अनिल जैन ने कहा कि नौ फरवरी, 1900 को ब्रिटेन और अमेरिका के बीच पहली बार डेविस कप का मुक़ाबला आयोजित किया गया था। इस ऐतिहासिक दिन उन्हें डेविस कप के लिए फैन लाउंज करने के कार्यक्रम की घोषणा करते हुए अपार प्रसन्नता हो रही है। डॉ. अनिल जैन डेविस कप आयोजन समिति के भी अध्यक्ष हैं। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर डेविस कप टीम के नॉन प्लेइंग कप्तान रोहित राजपाल, कोच ज़ीशान अली और टूर्नामेंट डायरेक्टर आदित्य खन्ना सहित कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल प्रेमियों के सवालों के जवाब देंगे।

रोहित राजपाल ने कहा कि मुक़ाबले ग्रास कोर्ट पर हैं जिसका निश्चय ही भारतीय खिलाड़ियों को फायदा मिलेगा। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी अच्छी लय में हैं और उनकी तैयारी काफी अच्छी है। सितम्बर में हुए ग्रुप 1 मुक़ाबले में भारतीय टीम फिनलैंड से हारने के बाद पिछड़ गई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अब हम जीत की पटरी पर लौटेंगे और पुरानी ग़लतियों से सबक लेंगे।

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement