UP Crime नई दिल्ली, UP Crime उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बच्चे की जिस दरिंदगी के साथ हत्या की गयी है. मासूम के साथ हुई वारदात को सुन कर आपका भी दिल दहल जाएगा. बच्चे का शरीर पूरा नग्न अवस्था में मिला. जहां मृत बच्चे के शव से पता चलता है कि मारने से पहले […]
नई दिल्ली, UP Crime उत्तरप्रदेश के कानपुर में एक बच्चे की जिस दरिंदगी के साथ हत्या की गयी है. मासूम के साथ हुई वारदात को सुन कर आपका भी दिल दहल जाएगा. बच्चे का शरीर पूरा नग्न अवस्था में मिला. जहां मृत बच्चे के शव से पता चलता है कि मारने से पहले उसे अलग-अलग ढंग से प्रताड़ित किया गया है.
मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है जहां पुलिस प्रशासन में तहलका तब मच गया जब 10 साल के बच्चे की लाश मिली. जिस अवस्था में बच्चे का शव मिला उसे देख खुद पुलिस वालों की भी आत्मा कांप उठी. बच्चे का शरीर नग्न अवस्था में था. उसकी आँखों को कील से निकाल दिया गया था. मुँह पर सिगरेट से जलाने के निशान भी थे. साथ ही पूरे शरीर पर चप्पलों से पिटाई के निशान भी पाए गए. जहाँ उसकी गर्दन को बुरी तरह जूतों से कुचला गया था. किसी की इतनी निर्मम तरीके से हत्या देख खुद पुलिस भी स्तब्ध है.
10 वर्षीय बच्चा पिछले दो दिनों से लापता बताया जा रहा है. जहाँ उसकी लाश बीते मंगलवार को खेतों में पड़ी मिली. शव के पास से दो शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं. जहाँ आशंका है की हत्यारें दो रहे होंगे. जिन्होने पहले शराब पीने के बाद बच्चे को तड़पाया गया होगा और उसकी बेरहमी से हत्या कर दी होगी. जहाँ ज़मीन पर बच्चे को घसीटने के निशाँ भी हैं. बॉडी के पीछे पीठ और बाकि भाग पूरी तरह से काला पड़ा हुआ भी मिला है.
मामले पर मीडिया से बात करते हुए एसपी अजीत कुमार सिन्हा बताते हैं, की बच्चे के साथ किसी ने अपनी दुश्मनी निकली है. ऐसा क्यों किया गया है ये तो हत्यारों के मिलने पर ही पता चलेगा. आगे उन्होंने कहा कि बच्चे के साथ इस तरह की दरिंदगी से उनका भी कलेजा काँप उठा है.
मृत बच्चे के परिवार जनों ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है की पिछले दो दिनों से जब बच्चा गायब था तब उन्होंने कोई भी सख्ती नहीं दिखाई. बच्चे के लापता होने पर स्वजन थाने भी गए थे और चौकी भी गए थे. पर दोनों ही जगहों पर पुलिस में लापरवाही देखी गयी. हालाँकि इस्सकी भी जांच होगी की कोई शिकायत दर्ज़ क्यों नहीं की गयी. साथ ही पुलिस ने इतनी भारी लापरवाही क्यों दिखाई.
पुलिस को संदेह है की मासूम के साथ कुकर्म भी किया गया हो. अभी फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है. जिसके आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर