Advertisement

Ritesh Pandey और Shilpi Raj का नया गाना रिलीज, पत्नी ने जताई मां बनने की इच्छा, कहा-टाइम पे लइका न होई ता सगरौ कमाई का होई…

नई दिल्ली : New Delhi  भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और सिंगर शिल्पी राज Shilpi Raj का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘लईका ना होई’ (Layika Na Hoi) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस गाने में रितेश की पत्नी अपने पति से मां बनने की मांग करती हैं. उनका कहना है […]

Advertisement
Ritesh Pandey और Shilpi Raj का नया गाना रिलीज, पत्नी ने जताई मां बनने की इच्छा, कहा-टाइम पे लइका न होई ता सगरौ कमाई का होई…
  • February 9, 2022 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और सिंगर शिल्पी राज Shilpi Raj का नया म्यूजिक वीडियो (Music Video) ‘लईका ना होई’ (Layika Na Hoi) का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. इस गाने में रितेश की पत्नी अपने पति से मां बनने की मांग करती हैं. उनका कहना है कि अगर टाइम पर बच्चा नहीं होगा तो सारी कमाई का क्या किया जाएगा. वहीं इस गाने में यह भी देखने को मिल रहा है कि बात सिर्फ बच्चे की नहीं है. बल्कि पूरा गाना प्यार, मोहोबत, और रोमैंस से भरपूर है. रितेश एक्ट्रेस आरोही सिंह के साथ जमकर ठुमके लगाते हुए भी नजर आ हैं.

प्यार, मोहब्बत और रोमांस से भरपूर है गाना

दोनों ही कलाकारों के बीच अद्भुत कला का प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. वीडियो की शुरुआत में रितेश पांडे सोकर उठते हैं और ऑफिस के लिये तैयरा होते हैं. तभी उनकी पत्नी एक्ट्रेस आरोही सिंह (Aarohi Singh) आ जाती हैं. और उन्हें जाने से मना करती हैं. आरोही चाहती हैं कि ऑफिस ना जाएं बल्कि एक क्यूट से बेबी की प्लैनिंग करें. आरोही के इस सवाल पर रितेश उन्हें बहुत समझाने की कोशिश करते हैं. लेकिन आरोही उनकी एक नहीं सुनती बल्कि भोजपुरी में कहती हैं कि ‘जब टाइम पे लइका ना होई तो सगरो कमाई का होई…’.

गाने की सहयोगी टीम

अगर रितेश पांडे के गाने ‘लईका ना होई’ के निर्माण की बात की जाए तो इसे रितेश पांडे और मशहूर सिंगर शिल्पी राज ने अपने सुरों से सजाया है. शिल्पी राज ने हर बार की तरह ही इस बार भी गाने में अपनी आवाज का जादू चलाया है. उनकी आवाज में ये गाना किसी को भी मंत्रमुग्ध कर लेने वाला है. इस गाने को रितेश और आरोही सिंह पर फिल्माया गया है. गाने के बोल पिंकू बाबा ने लिखा है. म्यूजिक विनय विनायक का है. कोरियोग्राफर रेयांश और मनवीन हैं. डायरेक्टर शेख फैज हैं. गाने के वीडियो को बड़े पैमाने पर फिल्माया गया है.

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Song : Neel Kamal Singh का बेहद ही दर्द भरा सॉग आखिरी विदाई रिलीज, गाने के बोल सुनकर रो पड़ेंगे आप.. 

Advertisement