Advertisement

Hyundai Controversy: कश्मीर को लेकर बढ़ते विवाद पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री का एस जयशंकर को फोन, कंपनी की गलती पर मांगी माफी

Hyundai Controversy: नई दिल्ली, Hyundai Controversy:  साउथ कोरियन कंपनी हुंडई द्वारा सोशल मीडिया पर कश्मीर के ऊपर किए गए विवादित पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन करके कंपनी की गलती पर माफी मांगी. जिसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने […]

Advertisement
Hyundai Controversy: कश्मीर को लेकर बढ़ते विवाद पर दक्षिण कोरियाई विदेश मंत्री का एस जयशंकर को फोन, कंपनी की गलती पर मांगी माफी
  • February 8, 2022 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Hyundai Controversy:

नई दिल्ली, Hyundai Controversy:  साउथ कोरियन कंपनी हुंडई द्वारा सोशल मीडिया पर कश्मीर के ऊपर किए गए विवादित पोस्ट को लेकर साउथ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने मंगलवार को भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर को फोन करके कंपनी की गलती पर माफी मांगी. जिसकी जानकारी भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल से दी. बता दे कि हुंडई पाकिस्तान के सोशल मीडिया अकाउंट से किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर दक्षिण कोरिया में तैनात भारतीय राजदूत ने हुंडई मुख्यालय से भी जवाब मांगा था.

क्या था पूरा विवाद

कार कंपनी हुंडई का कश्मीर विवाद 5 फरवरी को पाकिस्तान से शुरू हुआ था. हुंडई की पाकिस्तान शाखा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से कश्मीर सोलिडारिटी डे के समर्थन में पोस्ट किया था. जिसके बाद भारत में इसका विरोध शुरू हो गया. गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने जन्म के बाद से कश्मीर के पूरे भू-भाग पर अपना दावा करता आ रहा है. इस दावें को लेकर वह भारत से चार बार युद्ध भी लड़ चुका है. कश्मीर को लेकर अपने इसी दावें को मजबूत करने के लिए वह हर साल 5 फरवरी को कश्मीर सोलिडारिटी डे मनाता है.

सोशल मीडिया पर उठी बॉयकाट मांग

हुंडई पाकिस्तान के विवादित पोस्ट को लेकर भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने पिछले कई दिनों से अभियान छेड़ रखा है. तमाम सोशल मीडिया साइट्स पर पिछले 3 दिनों से बॉयकाट हुंडई ट्रेंड कर रहा है. भारतीयों की ओर से आ रही कड़ी प्रतिक्रिया को देखते हुए दो दिन पहले हुंडई इंडिया ने अपनी सफाई में एक ट्वीट भी किया था, जिसे लोगों ने नाकाफी बताया था.

 

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement