Advertisement

Jhund Teaser Out: 4 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी अमिताभ बच्चन की झुंड, अनोखे अंदाज़ में नज़र आएंगे ‘बिग बी’

Jhund Teaser Out नई दिल्ली, Jhund Teaser Out बिग बी, अमिताभ बच्चन के सभी रोल्स में हमेशा से वैरायटी देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ उनकी अपकमिंग फिल्म में भी देखने को मिलेगा. जहां उनकी फिल्म झुंड का टीज़र रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म में महानायक के किरदार में क्या है ख़ास आइये […]

Advertisement
Jhund Teaser Out: 4 मार्च को बड़े पर्दे पर आएगी अमिताभ बच्चन की झुंड, अनोखे अंदाज़ में नज़र आएंगे ‘बिग बी’
  • February 8, 2022 10:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Jhund Teaser Out

नई दिल्ली, Jhund Teaser Out बिग बी, अमिताभ बच्चन के सभी रोल्स में हमेशा से वैरायटी देखने को मिलती है. ऐसा ही कुछ उनकी अपकमिंग फिल्म में भी देखने को मिलेगा. जहां उनकी फिल्म झुंड का टीज़र रिलीज़ हो चूका है. इस फिल्म में महानायक के किरदार में क्या है ख़ास आइये हम आपको बताते हैं.

नए दमदार लुक में आए नज़र

फिल्म के टीज़र में अमिताभ बच्चन को एक दमदार किरदार में देखा जा सकता है. जहां 79 साल के अमिताभ रेटायर्मेंट की उम्र में भी दर्शकों को मास्टरपीस देने वाले जज़्बे से काम कर रहे हैं. ये टीज़र 1 मिनट और 36 सेकंड का है जहाँ अमित जी की एक्टिंग और किरदार देख कर आपके मुँह से भी बस वाह ही निकलेगा. ये फिल्म एक बॉयग्राफिकल ड्रामा है जहां बिग बी विजय बरसे का रोल निभा रहे हैं.

दिलचस्प है कहानी

फिल्म नागराज मंजुले के निर्देशन में बनी है. टीज़र की शुरुआत में अमित जी का झुंड यानि स्टूडेंट्स जैमिंग करते दिखाई दे रहे है. फिल्म के टीज़र में अमित जी एक रिटायर्ड स्पोर्ट्स प्रोफेसर के किरदार में देखे जा सकते हैं. जहाँ वह कुछ स्ट्रीट चिल्ड्रेंस को इकठ्ठा कर एक फुटबॉल टीम बनाते है और उन सभी बच्चो का करियर बनाते हैं. कहानी अपने आप में एक संघर्ष को बयां करती है.

रिलीज़ डेट्स में आया बदलाव

अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म झुंड, 8 मई 2020 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन देश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ऐसा नहीं हो पाया. अब फिल्म का टीज़र फैंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ता नज़र आ रहा है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement