Advertisement

UP Election SP Manifesto: बीजेपी के बाद समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, MSP-मुफ्त शिक्षा समेत इन वादों की लगाई झड़ी

UP Election SP Manifesto नई दिल्ली,  UP Election SP Manifesto उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद आज समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने जारी करते हुए कहा कि इस पत्र में समाज के हर श्रेणी के लिए हमने कुछ- ना […]

Advertisement
UP Election SP Manifesto: बीजेपी के बाद समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, MSP-मुफ्त शिक्षा समेत इन वादों की लगाई झड़ी
  • February 8, 2022 7:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Election SP Manifesto

नई दिल्ली,  UP Election SP Manifesto उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के बाद आज समाजवादी पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी किया है. इस घोषणा पत्र को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने जारी करते हुए कहा कि इस पत्र में समाज के हर श्रेणी के लिए हमने कुछ- ना कुछ ऐलान किया है. ये पत्र किसानों, व्यापारियों, छात्रों और महिलाओ के हित से जुड़ा हुआ हैं. पार्टी ने इस घोषणा पत्र को ‘समाजवादी वचन पत्र’ नाम दिया गया है साथ ही इसकी टैगलाइन रखी है- ‘सत्य वचन, अटूट वादा

घोषणा पत्र की मुख्य बाते
सभी फसलों पर MSP देने का ऐलान
किसानो को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
KG-PG तक के लड़कियों को मुफ्त शिक्षा
अर्बन एंप्लॉयमेंट गारंटी एक्ट मनरेगा की तर्ज पर बनाया जाएगा
महिलाओ को 33 फीसदी आरक्षण देने का वादा
ब्याज मुफ्त ऋण
पेंशन स्किम के के तहत महिलाओं, वृद्धों और दिव्यांगों को सालाना 18 हजार रुपए पेंशन
गावों और शहरों को सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी में रखा जाएगा

‘हर गांव-शहर में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध की जाएगी

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसानों पर बोलते हुए कहा कि सभी फसलों के लिए MSP प्रदान की जाएगी. प्रदेश में सभी किसानो को 4 साल के भीतर कर्जमुक्त और गन्ना किसानो को 15 दिन के अंदर पैसों का भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही सपा अध्यक्ष ने बताया कि सभी 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप और हर गांवों में वाई-फाई की सुविधा को उपलब्ध कराया जाएगा

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर uttar-pradesh/uttar-pradesh-election-akhilesh-yadav-released-samajwadi-party-manifesto-for-up-electionuttar-pradesh/uttar-pradesh-election-akhilesh-yadav-released-samajwadi-party-manifesto-for-up-election he added that party has added all the basic facalities for the people

Advertisement