KFC India Apologies : केएफसी पाकिस्तान की पोस्ट पर हुआ बवाल, तो केएफसी इंडिया ने क्यों मांगी माफी?

KFC India Apologies  नई दिल्ली, KFC India Apologies  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी एक पोस्ट को लेकर केएफसी की पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी ट्रोल हो गयी. जिसपर भारतीय केएफसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी. कश्मीर एकजुटता दिवस का किया समर्थन KFC ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी अपनी एक पोस्ट को […]

Advertisement
KFC India Apologies : केएफसी पाकिस्तान की पोस्ट पर हुआ बवाल, तो केएफसी इंडिया ने क्यों मांगी माफी?

Aanchal Pandey

  • February 8, 2022 5:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

KFC India Apologies 

नई दिल्ली, KFC India Apologies  पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी एक पोस्ट को लेकर केएफसी की पाकिस्तानी फ्रेंचाइजी ट्रोल हो गयी. जिसपर भारतीय केएफसी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी.

कश्मीर एकजुटता दिवस का किया समर्थन

KFC ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कश्मीर से जुड़ी अपनी एक पोस्ट को लेकर माफी मांगी है. ये पोस्ट 5 जनवरी यानी कश्मीर एकजुटता दिवस पर किया गया था जिसमे कश्मीरी अलगाववादी भावों का समर्थन किया गया था. सोशल मीडिया की ये पोस्ट पाकिस्तानी केएफसी फ्रैंचाइज़ी द्वारा की गई थी. जिसे लेकर सारा बवाल शुरू हुआ. केएफसी की पाकिस्तानी साख द्वारा किये गए ट्वीट पर कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने नाराजगी जताई. विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि केएफसी भारत को आगे आकर माफी मांगनी पड़ी.

हम भारत का सम्मान व आदर करते हैं- केएफसी

पाकिस्तानी केएफसी पर सीसीएल मीडिया की नाराजगी देखते हुए फ़ास्ट फ़ूड कंपनी को अपनी भारतीय साख से आगे आ कर माफी मांगनी पड़ी. उन्होंने माफी मांगते हुए अपने पोस्ट में लिखा, “हम भारत का सम्मान करते हैं. सभी भारतीयों की गर्व के साथ सेवा करने के अपने संकल्प के प्रति प्रतिबद्ध हैं.’’ साथ ही उन्होंने माफी भी मांगी.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement