Advertisement

UP Elections 2022: चुनाव से पहले केजरीवाल और योगी का ट्विटर वार

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश, (UP Elections 2022) उत्तर प्रदेश के सियासी रण में कोरोना काल के दौरान दिल्ली से पलायन कर चुके मजदूरों का मसला गर्माया हुआ है. इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ लगातार केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी क्रम में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद […]

Advertisement
UP Elections 2022: चुनाव से पहले केजरीवाल और योगी का ट्विटर वार
  • February 8, 2022 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

UP Elections 2022:

उत्तर प्रदेश, (UP Elections 2022) उत्तर प्रदेश के सियासी रण में कोरोना काल के दौरान दिल्ली से पलायन कर चुके मजदूरों का मसला गर्माया हुआ है. इस मुद्दे पर योगी आदित्यनाथ लगातार केजरीवाल पर हमलावर हैं. इसी क्रम में बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच ट्विटर वॉर छिड़ गई.

‘सुनो केजरीवाल..’ – सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के सियासी रण में मजदूरों के पलायन का मुद्दा काफी गर्माया हुआ है. इसे लेकर सीएम योगी ने केजरीवाल पर वार भी किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा,

सुनो केजरीवाल,

जब पूरी मानवता कोरोना के दर्द से कराह रही थी, उस समय आपने यूपी के कामगारों को दिल्ली छोड़ने पर मजबूर किया.

छोटे बच्चों व महिलाओं तक को आधी रात में यूपी की सीमा पर असहाय छोड़ने जैसा अलोकतांत्रिक व अमानवीय कार्य आपकी सरकार ने किया है.

इसपर आपको मानवताद्रोही कहें या…

‘सुनो आदित्यनाथ..’ – अरविंद केजरीवाल

वहीं सीएम योगी के इस वार पर केजरीवाल ने उनपर पलटवार भी किया है. केजरीवाल ने योगी पर सीधा हमला करते हुए ट्वीट कर लिखा,

सुनो योगी,

आप तो रहने ही दो ये कहना, जिस तरह कोरोना काल में UP के लोगों की लाशें नदी में बह रहीं थीं और आप करोड़ों रुपए खर्च करके Times मैगज़ीन में अपनी झूठी वाह वाही के विज्ञापन बड़े मजे से दे रहे थे, ऐसा क्रूर मुख्यमंत्री मैंने आजतक नहीं देखा.

यह भी पढ़ें:

Mahabharat’s Bheem Passes away: महाभारत के भीम का 74 वर्ष की उम्र में निधन

Advertisement