Air India 75 Years Ago नई दिल्ली, Air India 75 Years Ago भारत की पहली फ्लाइट एयर इंडिया का नाम कैसे पड़ा आपने कभी न कभी सोचा ज़रूर होगा.आपको बता दे, की एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन्स है. जिसे 75 साल पहले टाटा संस ने स्थापित किया था. कैसे पड़ा नाम अगर आपने कभी […]
नई दिल्ली, Air India 75 Years Ago भारत की पहली फ्लाइट एयर इंडिया का नाम कैसे पड़ा आपने कभी न कभी सोचा ज़रूर होगा.आपको बता दे, की एयर इंडिया भारत की पहली एयरलाइन्स है. जिसे 75 साल पहले टाटा संस ने स्थापित किया था.
अगर आपने कभी सोचा है कि एयर इंडिया को उसका नाम कैसे मिला तो इसका जवाब कुछ ऐसा है कि 75 साल पहले इसके नाम के लिये उसके कर्मचारियों के बीच ओपिनियन पोल हुआ था. इस बात की जानकारी खुद टाटा ग्रुप्स ने एयर इंडिया के अधिग्रहण के 10 दिन बाद साझा की है. आपको बताते चलें कि इसका स्वामित्व पहले भारत सरकार के पास था. सात दशक पहले इसका अधिग्रहण सरकार के हाथों में चल गया था. अब ये एयरलाइन्स फिर टाटा समूह की हो गयी है. पिछले महीने इसपर सरकारी मुहर भी लग गयी.
जब कर्मचारियों को एयर इंडिया का नाम रखने को बोलै गया तो उनके पास और भी नाम के विकल्प थे. कर्मचारियों को दिए जाने वाले बाकी नाम कुछ ऐसे थे, इंडियन एयरलाइंस, पैन-इंडियन एयरलाइंस, ट्रांस-इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया। पर सबसे ज़्यादा जिस नाम को मंज़ूरी मिली वो एयर इंडिया था. ये बात जब एयर इंडिया को डिवीज़न को एक कंपनी में विस्तार किया गया.
(1/2):Back in 1946, when Tata Air Lines expanded from a division of Tata Sons into a company, we also had to name it. The choice for India’s first airline company came down to Indian Airlines, Pan-Indian Airlines, Trans-Indian Airlines & Air-India. #AirIndiaOnBoard #WingsOfChange pic.twitter.com/BKpmwyAMim
— Tata Group (@TataCompanies) February 6, 2022
टाटा ग्रुप्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की. इस बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, यह बात 1946 की है जब टाटा एयरलाइन्स ने टाटा संस के एक डिवीजन से एक कंपनी में विस्तार किया। उस वक़्त हमें टाटा एयरलाइन कंपनी को एक नाम था। भारत की पहली एयरलाइन कंपनी के नाम के लिए विकल्प थे- इंडियन एयरलाइंस, पैन-इंडियन एयरलाइंस, ट्रांस-इंडियन एयरलाइंस और एयर इंडिया।”