Advertisement

Bhojpuri Cinema :  कलुआ के साथ जल्द ही रोमैंस करेंगी यामिनी सिंह, हाईट में मर्दों को देती हैं मात, देखें हॉट फोटोज.

नई दिल्ली : New Delhi  यामिनी सिंह (Yamini Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का एक चर्चित चेहरा हैं जो खासकर अपनी हाइट के लिये जानी और पहचानी जाती हैं. यामिनी फिलहाल इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस कड़ी में बहुत जल्द ही वे अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म […]

Advertisement
Bhojpuri Cinema :  कलुआ के साथ जल्द ही रोमैंस करेंगी यामिनी सिंह, हाईट में मर्दों को देती हैं मात, देखें हॉट फोटोज.
  • February 7, 2022 1:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली : New Delhi 

यामिनी सिंह (Yamini Singh) भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) का एक चर्चित चेहरा हैं जो खासकर अपनी हाइट के लिये जानी और पहचानी जाती हैं. यामिनी फिलहाल इन दिनों अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर चर्चा में रहती हैं. इस कड़ी में बहुत जल्द ही वे अरविंद अकेला कल्लू के साथ फिल्म विजेता में नजर आएंगी जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो चुका है. बहरहाल, यहां हम आपको यामिनी की अट्रैक्टिव हाइट और हॉट लुक से रूबरू कराने जा रहे हैं.

यामिनी सिंह को दर्शक अक्सर भोजपुरी गानों में देसी अन्दाज में देखते हैं लेकिन यहां उनका एक निराला अंदाज देखने को मिलेगा. (फोटो-(Yamini Singh Instagram)

यामिनी पर्दे के अलावा अपनी रियल लाइफ में भी काफी ग्लैमरस हैं जो किसी को भी अपना दीवाना बना लेने का माद्दा रखती हैं. (फोटो-(Yamini Singh Instagram)

यामिनी की लंबाई सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि कई स्पोर्ट्स स्टार्स को भी मात देती है. (फोटो-(Yamini Singh Instagram)

यामिनी सिंह की हाइट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू से भी ज्यादा है. सिंधू की हाईट 1.79 सेंटीमीटर है, तो यामिनी की 180 सेमी. (फोटो-(Yamini Singh Instagram)

साल 2019 में आई फिल्म पत्थर के सनम से भोजपुरी सिनेमा में करियर की शुरूवात करने वाली यामिनी सिंह पूरे पांच फिट ग्यारह इंच की हैं. हाल ही में एक्ट्रेस अरविंद अकेला कल्लू  (Arvind Akela Kallu And Yamini Singh) के

गाने ‘जान मारे मिठी मुस्कान’ में दिखी थीं जिसे खूब पसन्द किया जा रहा है.

(फोटो-(Yamini Singh Instagram)

यह भी पढ़ें 

Bhojpuri Cinema : बिकिनी वाली Monalisa ने जींस-टॉप में दिया हॉट पोज, इनकी लचकउआ कमर के आगे लॉपालप डांस भी फेल… 

Advertisement