Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Lata Mangeshkar : ऐसी थी लता दी, जानिये लता मंगेशकर का लता से सुर कोकिला बनने तक का सफर

Lata Mangeshkar : ऐसी थी लता दी, जानिये लता मंगेशकर का लता से सुर कोकिला बनने तक का सफर

Lata Mangeshkar  नई दिल्ली, Lata Mangeshkar  फिल्मी जगत की दिग्गज गायिका लता दी आज दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. पर जिनकी पहचान उनकी आवाज़ है उनका अंत कहा ही होता है. हिंदी फिल्म जगत में 30,000 गाने गाने वाली लता दी ऊनी आवाज़ से ही अमर हैं. पर जिस स्वर कोकिला को ये दुनिया […]

Advertisement
Lata Mangeshkar :
  • February 6, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Lata Mangeshkar 

नई दिल्ली, Lata Mangeshkar  फिल्मी जगत की दिग्गज गायिका लता दी आज दुनिया को अलविदा कह चुकी हैं. पर जिनकी पहचान उनकी आवाज़ है उनका अंत कहा ही होता है. हिंदी फिल्म जगत में 30,000 गाने गाने वाली लता दी ऊनी आवाज़ से ही अमर हैं. पर जिस स्वर कोकिला को ये दुनिया जानती है वो लता दी कभी सिर्फ लता थी. साधारण से अमर होने का उनका सफर आइये आज आपको बताते है.

साधारण परिवार में जन्मी थी लता 

लता का जन्म एक साधारण मराठी परिवार में, मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सबसे बड़ी बेटी के रूप में हुआ था. उनके पिता रंगमंच के कलाकार और गायक थे। इनके परिवार से भाई हृदयनाथ और बहनों उषा मंगेशकर, मीना मंगेशकर और आशा भोंसले सभी ने संगीत को ही अपनी आजीविका के लिये चुना. लता ने बचपन से ही संघर्ष देखा. घर में सबसे बड़ी बहन पुरी दुनिया के लिये भी दी बन गयी.

दिए कई हिट गाने

लता मंगेशकर ने एक हज़ार से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों और 36 क्षेत्रीय फ़िल्मों में गाना गया है. सुरों की कोकिला ने अपने 80 साल के कार्यकाल में मधुबाला से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक को अपनी आवाज़ दी है. उन्होंने कई हिट गाने दिए है, जिनमे प्यार किया तो डरना क्या, मेरे नसीब में, अजीब दास्ताँ है यह, प्रीत पराई जैसे गाने शामिल है. शायद ही कोई आज ऐसा हो जो कहे कि उन्होंने लता ताई का गाना नही सुना.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

 

Advertisement