Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bobby Deol Love Hostel : ‘लव हॉस्टल’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ तो फैंस बोले- बवाल, आग लगा दी बॉबी

Bobby Deol Love Hostel : ‘लव हॉस्टल’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ तो फैंस बोले- बवाल, आग लगा दी बॉबी

Bobby Deol Love Hostel  नई दिल्ली, Bobby Deol Love Hostel  बॉबी देओल की अगली फिल्म लव हॉस्टल का फर्स्ट लुक अब रिलीज़ हो चूका है. जिसे लेकर लोगों का भी रिएक्शन आना शुरू हो चूका है. इस पोस्टर में बॉबी का लुक भी कुछ अलग दिखाई दे रहा है. लुक ने बढ़ा दी है उत्सुकता […]

Advertisement
Bobby Deol Love Hostel : ‘लव हॉस्टल’ का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज़ तो फैंस बोले- बवाल, आग लगा दी बॉबी
  • February 5, 2022 10:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Bobby Deol Love Hostel 

नई दिल्ली, Bobby Deol Love Hostel  बॉबी देओल की अगली फिल्म लव हॉस्टल का फर्स्ट लुक अब रिलीज़ हो चूका है. जिसे लेकर लोगों का भी रिएक्शन आना शुरू हो चूका है. इस पोस्टर में बॉबी का लुक भी कुछ अलग दिखाई दे रहा है.

लुक ने बढ़ा दी है उत्सुकता

अभिनेता बॉबी देओल ने अपना सिक्का ओटीटी प्लेटफार्म पर मनवा ही लिया है. उनकी एक्टिंग और स्किल्स के दम पर अब दर्शकों के बीच उनकी एक अलग पहचान बनती जा रही है. जहां उनके अगले प्रोजेक्ट ‘लव हॉस्टल’ का फर्स्ट लुक अब रिलीज़ हो चूका हैं. इसमें उनका लुक दिखने में बाकी लुक्स से अब थोड़ा अलग है. इस लुक को देख कर उनके प्रशंसकों के बीच अब उत्सुकता बढ़ गयी है. जिसपर सभी की प्रतिक्रिया भी आ रही है.

बॉबी देओल का दिखा साल्ट और पेपर लुक

बॉबी के इस पोस्टर में वह काळा रंग के पठानी कुत्ते में पूरी शेव में नज़र आ रहे हैं. गेटअप में साइड में उन्होंने चाक़ू लिया है जो याद दिला रहा है कि इस बार बॉबी अपने खतरनाक रूप में दर्शकों के साथ रूबरू होंगे. आपको बताते चलें कि बॉबी की यह फिल्म 25 फरवरी को जी5 पर रिलीज़ होने जा रही है. जहाँ फिल्म को शंकर रमन डायरेक्ट कर रहे हैं और फिल्म की प्रोडूसर गौरी खान है.

आग लगा दी बॉब – फैन

सोशल मीडिया पर आने वाली बॉबी की अगली फिल्म का पेपर लुक काफी पसंद किया जा रहा है. फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. और करें भी क्यों न अभिनेता के इस पोस्टर में उनका ये लुक सभी के लिए किसी सरप्राइज से काम नहीं था. अब होना क्या था, उनका ये लुक शेयर हुआ की फैंस ने कमेंट बॉक्स में तारीफों की लाइन लगा दी. एक प्रशंषक ने लिखा, ‘आग लगा दी बॉब.’

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement