Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut On Deepika Padukone : पत्रकार ने पूछा दीपिका पर सवाल तो कंगना ने मचाया बवाल

Kangana Ranaut On Deepika Padukone : पत्रकार ने पूछा दीपिका पर सवाल तो कंगना ने मचाया बवाल

Kangana Ranaut On Deepika Padukone नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Deepika Padukone कंगना रनौत का विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना रिश्ता हैं. इस बार उनका नाम दीपिका से भी जुड़ गया है. जहाँ एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री एक पत्रकार पर बरसती नज़र आयी जब उन्होंने दीपिका पर प्रश्न किया.  दीपिका के सवाल पर कंगना […]

Advertisement
Kangana Ranaut On Deepika Padukone : पत्रकार ने पूछा दीपिका पर सवाल तो कंगना ने मचाया बवाल
  • February 4, 2022 7:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Kangana Ranaut On Deepika Padukone

नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Deepika Padukone कंगना रनौत का विवादों और कॉन्ट्रोवर्सी का पुराना रिश्ता हैं. इस बार उनका नाम दीपिका से भी जुड़ गया है. जहाँ एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री एक पत्रकार पर बरसती नज़र आयी जब उन्होंने दीपिका पर प्रश्न किया. 

दीपिका के सवाल पर कंगना का बवाल 

एक इवेंट के दौरान जहाँ कंगना अपने रियलिटी शो ‘लॉक उप’ की प्रोमोशंस के लिए पहुंची थी. जब कास्ट पत्रकारों से बात कर रही थी तब कुछ ऐसा हुआ की अब एक बार फिर कंगना का नाम बॉलीवुड की एक और अभिनेत्री के साथ विवादों में घिरता नज़र आ रहा है. दरअसल इवेंट में मौजूद एक पत्रकार ने अभिनेत्री से दीपिका की अगली फिल्म गहराइयां की प्रोमोशंस के दौरान हुई उनकी ड्रेस कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में कंगना का ओपिनियन पूछ डाला तो इसी पर अभिनेत्री नाराज़ हो बैठी और उल्टा पत्रकार को ही सुना दिया. 

दीपिका के पहनावे पर पूछा सवाल 

पिछले दिनों गहराइयां की प्रोमोशंस के दौरान अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक डीप नैक ड्रेस पर हुए बवाल पर पत्रकार कंगना रनौत से सवाल करते नज़र आये. अपने शो की लॉन्चिंग के दौरान ऐसे सवालों को लेकर अभिनेत्री ने भी जवाब दिया. कंगना ने कहा, मैं उनका (दीपिका का) बचाव करने नहीं आयी हूँ, वह अपना बचाव खुद कर सकती हैं. मैं यहाँ उनकी फिल्म का प्रचार भी नहीं कर सकती, बैठ जाओ. उनकी इस प्रतिक्रिया को सुनकर पत्रकार भी शांत बैठ गया. 

हेम लाइन्स और नैक लाइन्स को लेकर इन्फ्लुएंसर की टिप्पड़ी 

आपको बता दें दीपिका की फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़ॉन प्राइम पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में उनके अलावा अनन्या , सिद्धांत चतुर्वेदी भी हैं. पिछले दिनों फिल्म की प्रमोशन की एक वीडियो पर दीपिका पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने उनकी छोटी ड्रेस को लेकर कमेंट किया था. उन्होनें इसे हेम लाइन्स और नैक लाइन्स को लेकर अपनी टिप्पड़ी की थी जिसे लेकर अब कंगना ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Advertisement