School Reopening नई दिल्ली. School Reopening देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1 लाख 72 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, जबकि 1008 लोगों की बीते 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. लगातार कम होते मामलों के […]
नई दिल्ली. School Reopening देशभर में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 1 लाख 72 हजार से ज़्यादा मामलें सामने आए है, जबकि 1008 लोगों की बीते 1 दिन में कोरोना के कारण जान गई है. लगातार कम होते मामलों के मद्देनजर देश के कई राज्यों में एकबार फिर स्कूल, कॉलेज खुलने लगे है. इसी सम्बन्ध में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने जानकारी साझा की है. अधिकारियों ने बताया कि 11 राज्यों में स्कूल पूरी तरह से खुले हैं जबकि 16 राज्यों में उच्च कक्षाओं के लिए आंशिक रूप से स्कूल खुले हुए हैं और नौ राज्यों में अभी भी बंद हैं.
शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि देश में कम से कम 95 प्रतिशत शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों का टीकाकरण किया जा चूका है, जबकि कई राज्यों में सभी कर्मचारियों का टीकाकरण हो गया है. शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसन ने बतया कि टीकाकरण को देखते हुए सभी राज्यों को संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए है, जिसमें कोरोना के संक्रमण दर के हिसाब से राज्यों को फैसले लेने को कहा गया है. इसके साथ ही केंद्र ने सभी स्कूलों के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए है, जिन्हें सभी स्कूलों को फॉलो करना अनिवार्य होगा।
कोविड के मामलों में गिरावट शुरू हो रही है, ओडिशा सरकार ने 7 फरवरी से राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों को फिर से खोलने का फैसला किया है.
स्कूल में उचित सफाई और स्वच्छता सुविधाओं को सुनिश्चित करना और निगरानी.
छात्रों के बीच कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखना.
स्टाफ रूम, ऑफिस एरिया, असेंबली हॉल और अन्य कॉमन एरिया में हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.
स्कूलों को सलाह दी जाती है कि वे कोई भी स्कूल कार्यक्रम न करें जहां सोशल डिस्टेंसिंग संभव न हो.
सभी छात्रों और कर्मचारियों को फेस कवर/मास्क पहनकर स्कूल आना चाहिए और इसे पूरे दिन पहनना चाहिए.
मिड-डे मील के वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जाना चाहिए, क्योंकि छात्रों को अपना मास्क उतारना होगा