Advertisement

Uttarpradesh Election; आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट

Uttarpradesh Election उत्तरप्रदेश. Uttarpradesh Election आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में 05 ग्रेज्युएट, 03 पोस्ट ग्रेज्युएट, 02 एलएलबी, 01 डॉकटर, 08 अन्य प्रत्याशी है. पार्टी ने गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज समेत लखनऊ के बीकेटी […]

Advertisement
Uttarpradesh Election; आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए जारी की 19 उम्मीदवारों की लिस्ट
  • February 3, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Uttarpradesh Election

उत्तरप्रदेश. Uttarpradesh Election आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए 19 उम्मीदवारों की आठवीं लिस्ट जारी की है. पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट में 05 ग्रेज्युएट, 03 पोस्ट ग्रेज्युएट, 02 एलएलबी, 01 डॉकटर, 08 अन्य प्रत्याशी है. पार्टी ने गोरखपुर, देवरिया, प्रयागराज समेत लखनऊ के बीकेटी सीट के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम सामने रखे है. आम आदमी पार्टी ने कुल 403 विधानसभा सीटों में से अबतक 343 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम सामने रखे हैं.

19 उम्मीदवारों की सूची

 

बलरामपुर से उदय चंद पासवान,
बलरामपुर की तुलसीपुर सीट से हिदयातुल्ला शाह,
बस्ती की रुदौली से पुष्कर आदित्य सिंह,
चंदौली के चकिया से रवि शंकर पहलवान,
देवरिया के रामपुर कारखाना से कौशल किशोर मणी,
देवरिया के रुद्रपुर से राजेश प्रसाद निषाद,
गोरखपुर के कैंपियरगंज से कौशल कुमार सिंह,
गोरखपुर के चिल्लूपार से सूरज कुमार,
कुशीनगर के फाजिलनगर से हरीशचंद्र यादव
, कुशीनगर के रामकोला से शंभु कुमार कश्यप,
लखनऊ के बक्शी का तालाब से डॉ एसपी पाण्डेय,
मिर्जापुर से चुनार से सत्येन्द्र सिंह,
प्रतापगढ़ के बाबागंज से राकेश पासी,
प्रतापगढ़ के पट्टी से अजय यादव,
प्रयागराज के फाफामऊ से संजय प्रकाश शुक्ला,
प्रयागराज के प्रतापपुर से हरीश चंद्र मिश्र,
प्रयागराज के सारौन से लल्लन पासी,
सीतापुर के हरगांव से संदीप कुमार,
उन्नाव के भंगवंत नगर से नवीन कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

 

Advertisement