Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Andra Pradesh: नए वेतन संशोधन के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का जमकर विरोध प्रदर्शन

Andra Pradesh: नए वेतन संशोधन के खिलाफ सरकारी कर्मचारियों का जमकर विरोध प्रदर्शन

Andra Pradesh Protest आंध्रप्रदेश.  Andra Pradesh Protest आंध्रप्रदेश में सेकड़ो सरकारी कर्मचारी सरकार के द्वारा लागू की गई नए वेतन संशोधन (Pay revision) के विरोध में सड़को पर उतर आए है. आज कर्मचारियों ने विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर के सड़कों पर मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने ‘चलो […]

Advertisement
Andra Pradesh
  • February 3, 2022 7:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Andra Pradesh Protest

आंध्रप्रदेश.  Andra Pradesh Protest आंध्रप्रदेश में सेकड़ो सरकारी कर्मचारी सरकार के द्वारा लागू की गई नए वेतन संशोधन (Pay revision) के विरोध में सड़को पर उतर आए है. आज कर्मचारियों ने विजयवाड़ा (Vijayawada) शहर के सड़कों पर मार्च निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी कर्मचारियों और शिक्षकों ने ‘चलो विजयवाड़ा’ रैली निकालकर सरकार से वेतन संशोधन से संबंधित ‘काले आदेशों’ को तुरंत वापस लेने की मांग की साथ ही ये आवाहन किया कि यदि सरकार जल्द इन्हें वापस नहीं लेती है तो प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारी अपने काम को छोड़कर सड़को पर उतर आएँगे।

वहीँ वेतन संशोधन आयोग संघर्ष समिति के नेताओं ने बड़ी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘यह एक ऐतिहासिक संघर्ष है. लाखों कर्मचारी हमारे पीछे हैं. यहां तक ​​कि पुलिस भी हमारे पीछे है’. संघर्ष समिति के नेताओं ने कहा कि इस सरकार को समझना चाहिए कि सरकारी कर्मचारी की ताकत क्या होती है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 7 फरवरी से सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। इससे लोगों को होने वाली किसी भी असुविधा के लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी’. उन्होंने इस बात का भी ऐलान किया कि हमारे प्रदर्शन में बिजली विभाग और राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारी भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होंगे.

बता दें आंध्रप्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनभोगी का कहना है कि सरकार द्वारा लागू किये गए इस नियम से उन्हें नुक्सान है. उन्होंने बताया कि वेतन वृद्धि के बजाय वेतन संशोधन के आदेश के बाद सभी के वेतन में कटौती ही हो रही है. वेतन संसोधन मुद्दे पर आंदोलनकारी कर्मियों और आंध्र प्रदेश सरकार के बीच मंगलवार को वार्ता हुई थी, लेकिन बैठक में कोई नतीजा नहीं निकला और लोग प्रदर्शन के लिए बाध्य हुए.

मुख्य सचिव ने कर्मचारियों से की अपील

वहीँ प्रदर्शन को लेकर सरकार ने कहा कि यदि सरकार के नियम में कोई कमी है तो सरकार उसका निवारण करने और चीजों को ठीक करने के लिए ‘विसंगति निवारण समिति’ गठित करने के लिए तैयार है. मुख्य सचिव समीर शर्मा ने कहा कि विसंगति निवारण समिति जांच के बाद जो भी रिपोर्ट देगी सरकार उसपर आगे काम करेगी।

यह भी पढ़ें:

RRB NTPC CBT 2 Group D New Exam Date: NTPC, ग्रुप D परीक्षा हो सकता है रिशिड्यूल, अप्रैल या मई में होगी परीक्षा

Gujarati Family Death Case अमेरिका में प्रवेश कराने के लिए दिए थे मृतक परिवार ने 75 लाख रुपए, मानव तस्करी  

 

Advertisement