Advertisement

Bollywood : अली फ़ज़ल और ऋचा चड्डा करेंगे मार्च में” फुकरे 3 ” के बीच करेंगे शादी,

Entertainment :- Happy Marriage, बॉलीवुड अभिनेता अली फ़ज़ल ( Ali Fazal ) और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ( Richa Chadda ) जल्द ही शादी की डोर में बंधने जा रहे हैं। दोनों की प्रेम प्रसंग की खबरें किसी से छुपी नहीं हैं। ये खूबसूरत कपल हमेशा वाह वाही बटोरता आ रहा है। देखा जाए तो जब […]

Advertisement
Bollywood : अली फ़ज़ल और ऋचा चड्डा करेंगे मार्च में” फुकरे 3 ” के बीच करेंगे शादी,
  • February 3, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Entertainment :-

Happy Marriage, बॉलीवुड अभिनेता अली फ़ज़ल ( Ali Fazal ) और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ( Richa Chadda ) जल्द ही शादी की डोर में बंधने जा रहे हैं। दोनों की प्रेम प्रसंग की खबरें किसी से छुपी नहीं हैं।

ये खूबसूरत कपल हमेशा वाह वाही बटोरता आ रहा है। देखा जाए तो जब भी अभिनेता अली फ़ज़ल कोई भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हैं तो ऋचा चड्ढा जरूर उस पर अपना रिएक्शन या कॉमेंट करती हैं।

लंबे अफेयर के बाद मार्च में शादी

ऋचा चड्ढा के चाहने वालों के लिए बुरी ख़बर है । क्योंकि उनकी हीरोइन ऋचा चड्ढा ( Richa Chadda )  के साथ हीरो अली फ़ज़ल ( Ali Fazal ) मार्च में घर बसाने जा रहा है।

दोनों के परिवार वालों की रजामंदी के बाद और लंबे समय से साथ रहने के बाद ये फैसला लिया गया।

” फुकरे 3 ” के बीच करेंगे शादी

अभिनेता अली फ़ज़ल ( Ali Fazal ) और अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ( Richa Chadda ) मार्च महीने में होने वाली ” फुकरे ” सिरीज़ की ” फुकरे 3 ” की शूटिंग के दौरान शादी करेंगे। पहले ये खूबसूरत कपल शूटिंग के लिए मुंबई जाएगा उसके बाद वापस दिल्ली आ कर शादी करेगा।

यह भी पढ़ें :-

OTT Platform : शमिता शेट्टी ने तोड़ी बिग बॉस में जाने के लिए चुप्पी, कहा जीजू का मैटर अपसेट कर रहा था।

OTT-Bollywood : भारत-पाक फ़ौजी ज़िंदगी पर फिल्म ” वर्सेस ऑफ वार ” में विवेक ओबेरॉय ने किया दमदार प्रदर्शन, OTT पर हुई रिलीज़ को इतने मिलें हैं प्वाइंट

 

Tags

Advertisement